विद्युत आपूर्ति को लेकर लोगों में आक्रोश
बांदा ब्यूरो। थोड़ी सी हवा और बूंदाबांदी में 36.36 घंटे गुल हो जाती है विद्युत आपूर्ति
पैलानी तहसील क्षेत्रके अंतर्गत बने कालेश्वर फीडर से जुड़े कई गांव की विद्युत आपूर्ति पिछले कई घंटों से ठप यह हाल किसी एक दिन का नहीं है अभी तो बारिश के मौसम का आगाज भी सही तरीके से नहीं हुआ और विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप नजर आ रही है जर्जर लाइन होने की वजह से थोड़ा सा बूंदाबांदी और थोड़ी हवाओं पर ही लाइन खराब हो जाती है और अगर इस विषय मैं विद्युत विभाग के अधिकारियों से इस विषय में जानकारी ली जाती है बड़ी लाइन खराब होने का पल्ला झाड़ते हुए फोन कट कर देते हैं यहां लाइन ना होने की वजह से चिलचिलाती धूप और गर्मी से लोगों के हाल बेहाल है विद्युत आपूर्ति ठप होने की वजह से लोगों को पानी की भी भारी दिक्कत झेलनी पड़ती है
यूपी आज तक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
सूरतगढ़07फरवरी*स्वर्गीय नीरज चौधरी जी की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कानपुर नगर07फरवरी*प्रभारी निरीक्षक पनकी ने प्रमोशन पाएं सब इंस्पेक्टर को स्टार लगा कर दी शुभकामनाएं*
लखनऊ 6 फरवरी 2023*विश्व विख्यात चौराषि कोसीय धार्मिक होली परिक्रमा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु बैठक आयोजित की गई।