पैलानी कस्बे की बैंकों में उड़ाई जा रही हैं कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां
पैलानी।पैलानी कस्बे में स्थित सभी बैंकों में उड़ाई जा रही हैं कोरोना गाइड लाइन की खुले आम धज्जियां।आपको बता दे कि कस्बे की सेंट्रल बैंक,आर्यावर्त बैंक,कोऑपरेटिव बैंक सहित सभी बैंकों के बाहर सुबह 9 बजे से बैंक के ग्राहकों की लंबी लम्बी लाइने लग जाती हैं।जो कस्बे सहित कई कई गाँवो के लोग बैंकों में पैसा निकलने या जमा करने के लिए आते हैं।बैंक के ग्रहको ने बताया कि बैंकों के कर्मचारी अंदर रहते हैं,वही बैंकों के बाहर खूब भीड़ लगी रहती हैं।बैंकों में आने वाले ग्रहको को कोरोना का डर नही दिखता है।कई ग्राहक तो इस तरह के देखने को मिलते हैं जो मास्क का प्रयोग भी नही करते हैं।सबसे बड़ी बात यह है कि ग्रहको के सामने तो मजबूरी है कि उनको अपने आवश्यक कार्यो हेतु बैंक में लेंन देन करना पड़ता है लेकिन सबसे ज्यादा लापरवाह प्रशासन व बैंक के कर्मचारी हैं जो इन सबसे बेपरवाह हैं।कई ग्रहको ने तो यहाँ तक कहा कि बैंक के कर्मचारी जान बूझकर भीड़ लगवाते हैं, कई बार तो वे लोग सर्वर की खराबी,पैसा न होना आदि का बहाना बनाते हैं।जिस वजह से भीड़ और बढ़ रही हैं।
यूपी आज तक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
औरैया 08 फरवरी *1858 की क्रांति को भूला शासन व प्रशासन शहीद हुये पूर्वजों की श्रद्धाजलि सभा राजनैतिक उपेक्षा के बाद भी ऐतिहासिक सभा सम्पन्न हुई*
कानपुर07फरवरी2023*संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार कि पीट-पीटकर की हत्या
टोंक07फरवरी*बजट के विरोध में किसानों ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।