नरी में स्वच्छता अभियान के तहत प्रधान व अन्य जिम्मेदारो ने पूरे गांव में करवाई साफ सफाई
पैलानी।कोरोना संक्रमण व अन्य संचारी रोगों को रोकने के लिए गांव गांव में साफ सफाई के लिए लगातार शासन व प्रशासन के आदेश पर ग्राम प्रधान,सचिव,लेखपाल व पँचायत मित्र ने पूरे गांव में सफाई कर्मचारी तथा गांव के अन्य लोगो के साथ में पूरे गांव में सफाई कर रहे हैं।मंगलवार की सुबह को पैलानी तहसील के नरी गांव में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवचरण उर्फ पउहा निषाद,लेखपाल निधि गुप्ता,पँचायत मित्र धर्मन्द्र त्रिवेदी,गांव के अवकाश द्विवेदी सहित कई लोगो ने गांव में साफ सफाई किया।
यूपी आज तक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
मथुरा 30 मार्च 2023*को मां चंद्रावली माता के मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़।
औरैया30मार्च*आज रामनवमी के उपलक्ष्य में भगवान श्री राम जी की शोभायात्रा दिबियापुर में निकाली गई*
कौशाम्बी30मार्च*पिपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेखौफ हो रहा है अवैध खनन l जिम्मेदार मौन l