March 30, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

ब्रेकिंग बांदा 01 जून 21*नरी में स्वच्छता अभियान के तहत प्रधान व अन्य जिम्मेदारो ने पूरे गांव में करवाई साफ सफाई

नरी में स्वच्छता अभियान के तहत प्रधान व अन्य जिम्मेदारो ने पूरे गांव में करवाई साफ सफाई

 

पैलानी।कोरोना संक्रमण व अन्य संचारी रोगों को रोकने के लिए गांव गांव में साफ सफाई के लिए लगातार शासन व प्रशासन के आदेश पर ग्राम प्रधान,सचिव,लेखपाल व पँचायत मित्र ने पूरे गांव में सफाई कर्मचारी तथा गांव के अन्य लोगो के साथ में पूरे गांव में सफाई कर रहे हैं।मंगलवार की सुबह को पैलानी तहसील के नरी गांव में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवचरण उर्फ पउहा निषाद,लेखपाल निधि गुप्ता,पँचायत मित्र धर्मन्द्र त्रिवेदी,गांव के अवकाश द्विवेदी सहित कई लोगो ने गांव में साफ सफाई किया।

 

 

यूपी आज तक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट

You may have missed