चिल्ला में सीओ सदर ने चिल्ला पुलिस के साथ पूरे चिल्ला कस्बे में पैदल मार्च कर लिया लॉक डाउन का जायजा
बांदा से।लॉक डाउन को प्रभावी रूप से बनाये रखने के लिए शासन के आदेश पर प्रशासन लगातार प्रभावी रूप से कोशिश कर रहा है।जनपद के चिल्ला कस्बे में सीओ सदर सत्य प्रकाश शर्मा ने चिल्ला थाना प्रभारी वीर प्रताप सिंह चौहान के साथ मंगलवार की शाम को चिल्ला कस्बे में पैदल गस्त करते हुए कस्बे के लोगो को कोरोना महामारी से बचाव हेतु लगाए गए आंशिक लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करने की अपील की गई।वही कस्बे में सीओ के साथ मे पुलिस बल की थाप सुनकर इधर उधर बैठे लोग भागने लगे वही कुछ अपराधी किस्म के लोग भी अपने अपने जगह से भागने के लिए मजबूर हो गए।सीओ सदर सत्य प्रकाश शर्मा के साथ मे चिल्ला थाना प्रभारी वीर प्रताप सिंह चौहान,थाना के सभी उपनिरीक्षक तथा थाने के सभी महिला व पुरूष स्टाप मौजूद रहा।
यूपी आज तक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
छपरौली05जुलाई*बागपत की बेटी ने मास्को से एमबीबीएस की रेड डिग्री हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया।
जोधपुर05जुलाई*स्वर्गीय कुनाल गहलोत की याद में सालासर सेवा संस्थान एवम मित्र मंडली द्वारा 10 जुलाई,रविवार को रक्तदान शिविर
औरैया 05 जुलाई *पिता की डांट से क्षुब्ध बेटा ने फांसी लगाकर दी जान*