सादीमदनपुर खदान से निकल रहे 11 ओवरलोड ट्रकों पर कार्यवाही की गई उपजिलाधिकारी पैलानी व सीओ सदर द्वारा
बांदा से। बुधवार की देर शाम को पैलानी तहसील क्षेत्र की शादी मदनपुर खदान से निकल रहे ओवरलोड ट्रको को एसडीएम पैलानी रामकुमार,सीओ सदर सत्य प्रकाश शर्मा तथा चिल्ला थाना प्रभारी वीर प्रताप सिंह चौहान ने 11 ट्रकों को पकड़ा। परमिशन से अधिक मात्रा में बालू मिलने पर एसडीएम ने वाहन को सीज करने की कार्रवाई की। एसडीएम का कहना है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध छापामार कार्रवाई जारी रहेगी। वाहन चालक से अभिलेख मांगे और पूछताछ की। इस दौरान परमिशन से ज्यादा बालू मिलने पर वाहन स्वामी के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए ट्रक को सीज कर दिया गया। एसडीएम द्वारा नियमों के विपरीत कार्य करने वालों के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। एसडीएम रामकुमार का कहना है कि ओवरलोड बालू भरे वाहन को सीज करने की कार्रवाई की गई है।एसडीएम रामकुमार ने बताया कि 2 ट्रकों को खदान संचालकों के हवाले किया गया है तथा 9 ट्रकों को चिल्ला पुलिस के हवाले किया गया है।
यूपी आज तक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
औरैया 08 फरवरी *1858 की क्रांति को भूला शासन व प्रशासन शहीद हुये पूर्वजों की श्रद्धाजलि सभा राजनैतिक उपेक्षा के बाद भी ऐतिहासिक सभा सम्पन्न हुई*
कानपुर07फरवरी2023*संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार कि पीट-पीटकर की हत्या
टोंक07फरवरी*बजट के विरोध में किसानों ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।