स्क्रिप्ट बहराइच उत्तर प्रदेश
ब्यूरो रिपोर्ट .रामनिवास चंचल
स्टोरी. भारत सरकार की योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतों का कराया गया ड्रोन सर्वे
एंकर.. जनपद बहराइच के तहसील नानपारा के विकासखंड नवाबगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत बसंतपुर कालिका एवं रामनगर सेमरा के गांवों का ड्रोन सर्वे किया गया
वी/ओ. आपको बता दें कि भारत सरकार द्वारा चलाई गई महत्वाकांक्षी योजनाओं के अंतर्गत गांव का मानचित्रीकरण जो कराया जा रहा है यह अपनी एक अलग पहचान है जिसके अंतर्गत सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ इस ड्रोन सर्वे के माध्यम से पहुंचाने का कार्य सरकार कर रही है ड्रोन सर्वे में क्षेत्रीय लेखपाल राकेश कुमार वर्मा गांव पंचायत बसंतपुर कालिका वलेखपाल उपेंद्र कुमार यादव ग्राम पंचायत रामनगर सेमरा सहित ड्रोन कैमरा संचालक सुजीत कुमार शुक्ला सोनल सचान संगम दुबे सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
बाइट.. सुजीत कुमार शुक्ला (ड्रोन कैमरा संचालक)
More Stories
अजीतमल औरैया02फरवरी*उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल औरैया ने सरकार से कि मांग आगामी बजट में व्यापारियों को दी जाए राहत ,
औरैया02फरवरी2023*मिशन कायाकल्प और निपुण शिक्षा कार्यक्रम : खंड शिक्षा अधिकारी सपना सिंह
औरैया02फरवरी2023*भागवत कथा के भंडारे का आयोजन