*ब्रेकिंग न्यूज़* इटावा 16 जून
*इटावा:-* फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने नकली बीड़ी बेचने वाले गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार। एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी रोकने के एसएसपी के आदेश के क्रम में मुखबिर की सूचना पर फ़्रेंड्स कॉलोनी पुलिस से यशोदा नगर के एक मकान में छापा मार कर नकली बीड़ी का कारोबार करने वाले दो लोगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल निवासी डालिम और शफीकुल शेख को गिरफ्तार किया गया। दोनों इस समय विजय नगर में रह कर नकली बीड़ी का कारोबार कर रहे थे। इनके पास से जीत, कैश, और तानजीत ब्रांड के 17 बंडल बीड़ी बरामद की गई। साथ ही बीड़ी के रैपर, इनाम के कूपन, बारकोड और भारी मात्रा में पैकिंग का सामना बरामद किया गया।
More Stories
शामली06जुलाई*ब्राह्मण समाज के नेता परमश्रद्धेय पँडित वेदप्रकाश शर्मा जी की श्रदांजलि सभा मे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ,
पंजाब06जुलाई: CM भगवंत मान करेंगे Dr. गुरप्रीत कौर से शादी … फ़ोटो आई सामने ..!
औरैया06जुलाई*मिशन शक्ति के तहत एन्टी रोमियो अभियान जारी*