March 30, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

ब्रेकिंग न्यूज 27 मई 2021**भारत की रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर कायस्थ सेवा समाज ने किया सम्मानित* 

*भारत की रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर कायस्थ सेवा समाज ने किया सम्मानित*

 

अयोध्या। 26 मई। क्षितिज श्रीवास्तव ने कंबाइंड डिफेंस सेर्विसेस में *भारत में दूसरा नम्बर* लाकर अपने परिवार के साथ पूरे अयोध्या का नाम रोशन कर दिया। उनके पिता रवि श्रीवास्तव ने कहा कि मुझे मेरे बेटे पर गर्व है और मैने अपने एकमात्र सुपुत्र को देश की सेवा के लिए समर्पित किया । *कायस्थ सेवा समाज* के अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव ने क्षितिज की इस उपलब्धि पर उनका सम्मान करते हुए उन्हें बधाई के साथ शुभकामनाएं दीं। तथा साथ ही कहा कि सफलता,क़ामयाबी या जीत नाम कोई भी हो लेकिन इन सबका अर्थ एक ही है। इन्हें हासिल करना बहुत ही गर्व की बात होती है। सफलता हासिल कर ही लोग इतिहास रचते हैं। *क्षितिज* ने पूरे कायस्थ समाज को गौरवान्वित किया है जिसके लिए *कायस्थ सेवा समाज* के अध्यक्ष ने क्षितिज को सम्मानित करते हुए एक पुष्प गुच्छ भेंट किया। इस अवसर पर संगठन के महामन्त्री अँकुर श्रीवास्तव एवं महासचिव मनीष श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

You may have missed

1 min read