*भारत की रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर कायस्थ सेवा समाज ने किया सम्मानित*
अयोध्या। 26 मई। क्षितिज श्रीवास्तव ने कंबाइंड डिफेंस सेर्विसेस में *भारत में दूसरा नम्बर* लाकर अपने परिवार के साथ पूरे अयोध्या का नाम रोशन कर दिया। उनके पिता रवि श्रीवास्तव ने कहा कि मुझे मेरे बेटे पर गर्व है और मैने अपने एकमात्र सुपुत्र को देश की सेवा के लिए समर्पित किया । *कायस्थ सेवा समाज* के अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव ने क्षितिज की इस उपलब्धि पर उनका सम्मान करते हुए उन्हें बधाई के साथ शुभकामनाएं दीं। तथा साथ ही कहा कि सफलता,क़ामयाबी या जीत नाम कोई भी हो लेकिन इन सबका अर्थ एक ही है। इन्हें हासिल करना बहुत ही गर्व की बात होती है। सफलता हासिल कर ही लोग इतिहास रचते हैं। *क्षितिज* ने पूरे कायस्थ समाज को गौरवान्वित किया है जिसके लिए *कायस्थ सेवा समाज* के अध्यक्ष ने क्षितिज को सम्मानित करते हुए एक पुष्प गुच्छ भेंट किया। इस अवसर पर संगठन के महामन्त्री अँकुर श्रीवास्तव एवं महासचिव मनीष श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
More Stories
रायबरेली 30 मार्च* जिला रायबरेली अंतर्गत थाना खीरों में निकली गयी रामनवमी शोभा यात्रा।
कौशाम्बी30मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
मथुरा 30 मार्च 2023 को मां चंद्रावली माता के मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़। संवाददाता गौतम राज कैमरामैन यूपी आज तक मथुरा 30 मार्च को चैत्र नवरात्र में नौ दिवसीय रामनवमी वाले दिन थाना जमुनापार बलदेव रोड चंद्रावली माता के मंदिर पर भारी मात्रा में उमरी भक्तों की भीड़। बड़े ही धूमधाम और गाने बाजो के साथ माता का डोला सजाकर स्नेह भक्ति और प्रेम से माता का डोला चढ़ाने आ रहे हैं । वक्त नवमी के पहले ही दिन से तैयारियां शुरू कर देते हैं भक्तों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ माता की पूजा अर्चना कर माता के नाम के जोर जोर से नारे लगाए जय माता दी जय माता दी।