[5/25, 12:17 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
सरयू के जलस्तर में अचानक हुई वृद्धि।पिछले 24 घंटे में 88 सेंटीमीटर बढा सरयु का जलस्तर।सरयु के तट पर पूजा पाठ करने वाले पंडा समाज की सैकड़ों चौकिया वही सरयु के जल। श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए रखी गई सैकड़ो कुंटल लकड़ियां भी बही सरयु के जल में। लगातार बढ़ रहा है सरयु का जलस्तर। खतरे के निशान से महज 2 सेंटीमीटर नीचे हैं सरयू का जलस्तर। बढ़ते सरयू के जल स्तर के दरमियान अयोध्या में नौका विहार कर रहे हैं श्रद्धालु।कोविड प्रोटोकॉल का खुलेआम उड़ रही है धज्जियां। सरयु घाट पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु है मौजूद। कोरोना काल में सामूहिक स्नान पर लगी है रोक।अयोध्या में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर है प्रतिबंध। केंद्रीय जल आयोग ने माना बढ़ते जल स्तर में नौका विहार हो सकता है श्रद्धालुओं की जान से खिलवाड़। प्रशासन की उदासीनता भारी पड़ सकती है श्रद्धालुओं के जीवन पर।
[5/25, 12:17 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
लॉक डाउन का उल्लंघन कर सामान बिक्री करने वाले 13 दुकानों पर सिटी मजिस्ट्रेट व एसपी सिटी ने की कार्रवाई। 6 दुकाने सीज। 7 को कारण बताओ नोटिस जारी। गंभीर आरोपी दुकानदारों पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी। कई नामचीन दुकानें भी हुई सीज। जिला प्रशासन ने अब तक शहर में 100 दुकानों के खिलाफ की है कार्रवाई।
[5/25, 12:17 AM] +91 94155 29848: *खबर लखनऊ – उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को अति शीघ्र दिल्ली पहुँचने हेतु कहा गया।*
*प्रदेश में हो सकता है बड़ा बदलाव – सूत्र*
[5/25, 12:17 AM] +91 94155 29848: अयोध्या।
रेलवे स्टेशन मार्ग पर सील किए भवनों का मामला।
विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने रखा अपना पक्ष।
सीज किए हुए भवन के स्वामी बीपी चौरसिया ने आज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए खाया जहरीला पदार्थ।
परिजनों ने विशाल सिंह पर लगाया था दुर्व्यवहार और बदले की भावना से काम करने का आरोप।
विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह का बयान।
अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को बताया गलत।
परिवार के लोग तरह-तरह के वीडियो व्हाट्सएप पर भेज कर बना रहे हैं दबाव।
वीडियो में आत्महत्या करने की दे रहे हैं धमकी।
मामले की शिकायत की गई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से।
स्थानीय कोतवाली पर लिखित में दी गई है शिकायत।
धमकी देकर दबाव बनाने का कराया जा रहा है प्रयास।
कुंड के बगल की जमीन पर बने हैं तीन व्यवसायिक भवन।
भवनों का आवासीय नक्शा पास होने पर भी अगर व्यवसायिक इस्तेमाल किया जा रहा है तो है गलत।
सुरक्षा के नहीं अपनाए गए हैं भवन में कोई भी उपाय।
दलदल के बगल की जमीन में बनाया गया है बेसमेंट।
भूमि की जांच की गई है जिला प्रशासन के द्वारा कल तक आ जाएगी पैमाइश की आख्या।
गेस्ट हाउस धर्मशाला और हॉस्पिटल में लोग बाहर से आकर ठहर रहे हैं।
गलत तरीके बात मनवाने के लिए बना रहे हैं दबाव शीघ्र ही उनके विरुद्ध की जाएगी कार्यवाही– विशाल सिंह उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण नगर आयुक्त अयोध्या नगर निगम
[5/25, 12:17 AM] +91 94155 29848: *दीवानी न्यायालय के संचालन हेतु जारी किए गए नए दिशा निर्देश* ===============================
जनपद न्यायाधीश फैजाबाद ज्ञान प्रकाश तिवारी द्वारा कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए अधीनस्थ न्यायालय के संचालन हेतु नये दिशा निर्देश जारी किए गए हैं । न्यायालयों का संचालन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ही निर्धारित समय अवधि में ऑनलाइन द्वारा किया जाएगा ।
*सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण रिचा वर्मा की प्रेस विज्ञप्ति* के अनुसार _25 मई_ को 11 से 12:30 बजे तक एवं 2 से 2:30 बजे तक *जनपद एवं सत्र न्यायाधीश* , 12:30 से 2 बजे तक *अपर सत्र न्यायाधीश/ एफटीसी द्वितीय* , 11 से 12:30 बजे तक *सिविल जज सीनियर डिविजन द्वितीय* एवं 12:30 से 2 बजे तक *न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम* द्वारा सुनवाई की जाएगी। _26 मई से 28 मई_ तक 11 से 12:30 बजे तक एवं 2 से 2:30 बजे तक *विशेष न्यायाधीश पाक्सो प्रथम शैलेंद्र वर्मा* ,12:30 से 2 बजे तक *अपर सत्र न्यायाधीश/ एफटीसी द्वितीय शैलेंद्र सिंह यादव* , 11 से 12:30 बजे तक *सिविल जज (सीडि) द्वितीय भगवान दास गुप्ता* एवं 12:30 बजे से 2 बजे तक *न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय ज्योत्सना राय* द्वारा सुनवाई की जाएगी। इसी प्रकार _31 मई से 4 जून_ तक 11 से 12:30 बजे तक एवं 2 से 2:30 बजे तक *विशेष न्यायाधीश पाक्सो प्रथम शैलेंद्र वर्मा* , 12:30 से 2 बजे तक *अपर सत्र न्यायाधीश/ एफटीसी प्रथम नरेंद्र नाथ त्रिपाठी ,* 11 से 12:30 बजे तक *सिविल जज (सीडि) द्वितीय भगवान दास गुप्ता* एवं 12:30 से 2:30 बजे तक *न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय सुश्री ज्योत्सना राय* सुनवाई करेंगी।
*सिविल जज (सीडि) द्वितीय द्वारा* मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट , अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम , अपर सिविल जज (सी डि) द्वितीय , अपर सिविल जज (सी डि) तृतीय एवं *न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम द्वारा* न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय , अपर सिविल जज (जू डि) सप्तम , अपर सिविल जज (जू डि) नवम , अपर सिविल जज (जू डि) एफटीसी , अपर सिविल जज (जू डि) महिलाओं के विरुद्ध कारित अपराध एवं *न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय द्वारा* न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम , द्वितीय , तृतीय ,अपर सिविल जज (जूडि) नवम ,अपर सिविल जज (जूडि) सप्तम ,अपर सिविल जज (जूडि) एफटीसी ,अपर सिविल जज (जूडि) महिलाओं के विरुद्ध कारित अपराध न्यायालयों से संबंधित कार्यों का निस्तारण एवं एवं सुनवाई की जाएगी।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के सुगम संचालन एवं किसी प्रकार की असुविधा होने पर कंप्यूटर अनुभाग में कार्यरत कर्मचारियों से उनके मोबाइल नंबर 97952 92016 , 8604513259 एवं 9455356352 पर संपर्क भी किया जा सकता है।
[5/25, 12:17 AM] +91 94155 29848: *उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल जल्द संभव.*
एके शर्मा को डिप्टी सीएम बनाए जाने की चर्चा हुई तेज़.
सरकार में दो डिप्टी सीएम ही रहेंगे या तीन, इस चल रहा मंथन – सूत्र..
मंत्रिमंडल में नए चेहरों को भी दी जाएगी जगह,
7 मौजूदा मंत्रियों पर लटक रही तलवार…
[5/25, 12:17 AM] +91 94155 29848: *ब्रेकिंग न्यूज़ बस्ती यूपी*
*बस्ती जिले में मिले ब्लैक फंगस के 3 मरीज*
*सभी मरीजों का लखनऊ में चल रहा इलाज -DM सौम्या अग्रवाल*
ब्लैक फंगस को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है:DM सौम्या अग्रवाल।
2 मरीजो का केजीएमयू व 1 मरीज का चंदन हॉस्पिटल लखनऊ में चल रहा इलाज: DM सौम्या अग्रवाल।
[5/25, 12:17 AM] +91 94155 29848: *मौसम विभाग की ओर से अयोध्या सहित यूपी के 27 जिलों मे तूफान आने की चेतावनी*
*अयोध्या।*
मौसम विभाग की ओर से संबंधित जिलाधिकारियों और राहत आयुक्त को अलर्ट किया गया है।वहीं इन जनपदों के बाशिंदों को सलाह दी गई है कि वे मौसम पर निगाह रखें और यथासंभव खुद सुरक्षित स्थान पर रहें।इन जनपदों को अलर्ट किया गया है। मौसम विभाग की ओर से यूपी के मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, कासगंज, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, *अयोध्या*, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, संत कबीर नगर, महराजगंज और कुशीनगर जनपद को अलर्ट किया गया है।
[5/25, 12:22 AM] +91 94155 29848: यूपी कोरोना अपडेट
पिछले 24 घण्टे में 3981 कोरोना पॉज़िटिव मिले – अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ
प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 11918 संक्रमित डिस्चार्ज किये गए – अमित मोहन प्रसाद
प्रदेश में एक्टिव इंफेक्शन के 76 हज़ार 703 केस है, इन में से 47 हज़ार 483 होम आइसोलेशन में हैं – अपर मुख्य सचिव स्वास्थ
प्रदेश में रिकवरी रेट 94.3 है – अमित मोहन प्रसाद
पॉजीटिविटी रेट 1 प्रतिशत से थोड़ा अधिक है – अमित मोहन प्रसाद
प्रदेश में 157 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है – अपर मुख्य सचिव स्वास्थ
प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 3 लाख 26 हज़ार 399 सैम्पल की जाँच की गई – अमित मोहन प्रसाद
ग्राम निगरानी समिति लगातार सर्विलांस का काम कर रही है, जिन में लक्षण है उन को दवा की किट दी जा रही है – अमित मोहन प्रसाद
छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बुज़ुर्गों और पहले से बीमार लोगों का खयाल रखें – अमित मोहन प्रसाद
वैक्सीन लगवाएँ, हल्का बुख़ार आ सकती है, उस से प्रतिरोधक छमता बढ़ती है, वैक्सीन सुरक्षित और असरदार है, अपना पंजीकरण करा कर वैक्सीनेशन कराएँ – अपर मुख्य सचिव स्वास्थ
झूठे बहकावे में न आयें – अमित मोहन प्रसाद
[5/25, 12:22 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव। ट्रेन के सामने कूदकर युवक के आत्महत्या की आशंका। अयोध्या अंबेडकर नगर रेलवे रूट पर गोसाईगंज रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर ट्रैक पर मिला शव।जेब में मिले आधार कार्ड से हुई पहचान। थाना महाराजगंज के रामपुर पुवारी का रहने वाला था युवक।
[5/25, 12:22 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
लखनऊ –
कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सीएम योगी का वैक्सीन को लेकर बड़ा फ़ैसला ।
– सीएम योगी ने ‘अभिभावक स्पेशल’ बूथ बनाने के निर्देश दिए ।
– सीएम ने निर्देश में कहा है कि जिन अभिभावको के बच्चे 12 साल से कम उम्र के है उनको वैक्सीन में प्राथमिकता दी जाय ।
– हर ज़िला इसके लिए कार्ययोजना तैयार करे ।
– हर ज़िले में अभिभावक स्पेशल बूथ बनाया जाय और 12 साल से कम उम्र वाले अभिभावको को सम्पर्क कर उनको वैक्सीन दी जाय। ।
– इससे बच्चे और अभिभावक दोनो सुरक्षित रहेंगे । इसे तीसरे लहर की तैयारियों के तहत अभियान के तौर पर चलाए ।
[5/25, 12:22 AM] +91 94155 29848: लखनऊ :
यूपी में दो एडीजे (न्यांयिक अधिकारी) की कोरोना व ब्लैक फंगस से हुई मृत्यु !
फर्रुखाबाद जनपद में तैनात अपर जिला जज गौरव चौधरी का कोरोना से निधन !
बिजनौर में तैनात अपर जिला जज राजू प्रसाद की ब्लैक फंगस से मौत पहले कोरोना हुआ था । ठीक हो गए थे । बाद में ब्लैक फंगस से उनकी मृत्यु हो गई !!
[5/25, 12:22 AM] +91 94155 29848: *बेसिक शिक्षा मंत्री के भाई की नियुक्ति पर राजभवन ने किया जवाब तलब*…
बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी के भाई डॉ. अरुण द्विवेदी की ईडब्ल्यूएस (EWS) कोटे में नियुक्ति को लेकर चल रहे विवाद में नया मोड़ आ गया है. विवाद के बीच सोमवार को राजभवन ने इस मामले में हस्तक्षेप किया है. राजभवन की ओर से सिद्धार्थ विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र जारी कर इस मामले में स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया है.
[5/25, 12:22 AM] +91 94155 29848: Lko- आजम खां के फेफड़ों में फाइब्रोसिस और कैविटी पाई गई,5 लीटर ऑक्सीजन के साथ रखा गया है,उनकी तबियत अभी क्रिटिकल लेकिन नियंत्रण में है- मेदांता
[5/25, 12:22 AM] +91 94155 29848: 12 मुख्य विपक्षी दलों नें 26 मई को किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर किसानों की ओर से बुलाए गए बंद और प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया..
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, शरद पवार, ममता बनर्जी,उद्धव ठाकरे,एमके स्टालिन,अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, देवेगौड़ा, हेमंत सोरेन, सीताराम येचुरी इसमें शामिल हैं.जानकारी के लिए बता दें बसपा प्रमुख मायावती का नाम इस लिस्ट में नहीं है..!!
[5/25, 12:22 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
रेलवे स्टेशन मार्ग पर सील किए भवनों का मामला।
विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने रखा अपना पक्ष।
सीज किए हुए भवन के स्वामी बीपी चौरसिया ने आज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए खाया जहरीला पदार्थ।
परिजनों ने विशाल सिंह पर लगाया था दुर्व्यवहार और बदले की भावना से काम करने का आरोप।
विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह का बयान।
अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को बताया गलत।
परिवार के लोग तरह-तरह के वीडियो व्हाट्सएप पर भेज कर बना रहे हैं दबाव।
वीडियो में आत्महत्या करने की दे रहे हैं धमकी।
मामले की शिकायत की गई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से।
स्थानीय कोतवाली पर लिखित में दी गई है शिकायत।
धमकी देकर दबाव बनाने का कराया जा रहा है प्रयास।
कुंड के बगल की जमीन पर बने हैं तीन व्यवसायिक भवन।
भवनों का आवासीय नक्शा पास होने पर भी अगर व्यवसायिक इस्तेमाल किया जा रहा है तो है गलत।
सुरक्षा के नहीं अपनाए गए हैं भवन में कोई भी उपाय।
दलदल के बगल की जमीन में बनाया गया है बेसमेंट।
भूमि की जांच की गई है जिला प्रशासन के द्वारा कल तक आ जाएगी पैमाइश की आख्या।
गेस्ट हाउस धर्मशाला और हॉस्पिटल में लोग बाहर से आकर ठहर रहे हैं।
गलत तरीके बात मनवाने के लिए बना रहे हैं दबाव शीघ्र ही उनके विरुद्ध की जाएगी कार्यवाही– विशाल सिंह उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण नगर आयुक्त अयोध्या नगर निगम
[5/25, 12:22 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों को वर्चुअल शपथ ग्रहण कराने की व्यवस्था। ग्राम पंचायत वार अपने गांव से ही ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य वर्चुअल रूप से लेंगे शपथ। लैपटॉप या मोबाइल की सुविधा से लेंगे शपथ। जिला मजिस्ट्रेट ने सभी विकासखंड में शपथ ग्रहण के लिए अधिकारियों को किया नामित। 25 व 26 मई को होगा शपथ ग्रहण।
[5/25, 12:22 AM] +91 94155 29848: *उन्नाव*
*पुलिस हिरासत में युवक की मौत का मामला*
2 सिपाही, 1 होमगार्ड पर मुकदमा दर्ज हुआ था
*सिपाही विजय चौधरी बिजनौर से गिरफ्तार हुआ*
पुलिस ने सिपाही को गिरफ्तार कर जेल भेजा
*दूसरे सिपाही की गिरफ्तारी को लेकर तलाश तेज*
गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गई
*होमगार्ड को उन्नाव पुलिस ने कल भेजा था जेल*
बांगरमऊ कोतवाली के कस्बा का मामला
[5/25, 12:22 AM] +91 94155 29848: *कल से शुरु होगा वर्चुअल शपथ ग्रहण समारोह*
?️?️
अयोध्या : नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों को वर्चुअल शपथ ग्रहण कराने की व्यवस्था, ग्राम पंचायत वार अपने गांव से ही ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य वर्चुअल रूप से लेंगे शपथ,लैपटॉप या मोबाइल की सुविधा से लेंगे शपथ, जिला मजिस्ट्रेट ने सभी विकासखंड में शपथ ग्रहण के लिए अधिकारियों को किया नामित,25 व 26 मई को होगा शपथ ग्रहण
[5/25, 12:22 AM] +91 94155 29848: *पुलिस द्वारा फैसल हुसैनको पुलिस कस्टडी में हुई मौत को लेकर ज्ञापन*
नसीम अहमद, शोहरत अली, पत्रकार (आइडियल इंडिया न्यूज)
जौनपुर,मछलीशहर। स्थानीय नगर में मदर टेरेसा फाउंडेशन मछलीशहर टीम के द्वारा मरहूम फैसल हुसैन बांगरमऊ उन्नाव में एक सब्जी विक्रेता फैसल को पुलिस की कस्टडी में मौत हो गई।उसी के संबंध में आज उक्त फाउन्डेशन द्वारा ज्ञापन सौंपा गया
आपको बता दें कि पुलिस की कॉस्टेडी में एक युवक की मौत हो गई। जिससे समस्त समाज में गलत संदेश गया है। उक्त प्रकरण में हाफिज नियामत, जिला सचिव ने बताया कि यह घटना निंदनीय है। मरहूम फैसल के साथ उनके घर वालों के साथ बहुत ही गलत हुआ जिससे पूरे समाज में एक गलत संदेश गया। प्रशासन की तरफ से गया है।उक्त प्रकरण में फैसल व फैसल के परिवार वालों को इंसाफ दिलाने के लिए मदर टेरेसा मछलीशहर की टीम द्वारा सरकार से 3 सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा,जिसमें फैसल के हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए और हत्या करने वाले पुलिसकर्मियों को नौकरी से बर्खास्त किया जाए
फैसल के परिवार को ₹5000000 मुआवजा की मदद की जाए।फैसल के परिवार के किसी भी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए। इस मौके पर तालिब फरीदी जिला अध्यक्ष, नसीम अहमद अंसारी जिला मिडिया प्रभारी,अबू जैद अंसारी नगर अध्यक्ष, शोहरत अली पत्रकार ,राहुल गौतम पत्रकार, ज़ियाउल हसन, फ़राज़,अरशद, अजमत राईन, साजिद इकबाल,बबलू राईन,अब्दुल हई,अफसर,आदि लोग उपस्थित रहे।
[5/25, 12:22 AM] +91 94155 29848: दिल्ली – पश्चिम बंगाल में चुनावो के बाद हिंसा के मुद्दे पर लिखी चिट्ठी, 146 रिटायर्ट ब्यरोक्रेट,राजदूतों, पुलिस अधिकारियों और सेनाधिकारियों ने राष्ट्रपति को लिखी चिठ्ठी, चुनावों के बाद राजनीतिक हिंसा पर चिंता जताई गई, SIT बनाकर जांच की मांग।
[5/25, 12:22 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग्
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ट्वीट
ट्विटर के दिल्ली व गुरुग्राम के ऑफिस पर छापा मरवाना भाजपा सरकार की गिरती हुई वैश्विक छवि को और नीचे गिराएगा । ये एक अलोकतांत्रिक व घोर निंदनीय कृत्य है
भाजपाई अपने ही बिछाए झूठ के जाल में फस गए हैं। ये भूल गए हर कोई दाना नहीं चुगता ।
इस बार बहेलिए को चिड़िया ले उड़ी
[5/25, 12:22 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
लखनऊ।
सन हॉस्पिटल का मालिक अखिलेश पांडे गिरफ्तार।
मीडियाकर्मी को बंधक बनाने,लूटने में हुई गिरफ्तारी।
विभूतिखंड पुलिस ने की गिरफ्तारी।
[5/25, 12:22 AM] +91 94155 29848: मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक
आजमगढ़ दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री के हेलीपैड पर लैंडिंग से पहले पहुंची गाय
हेलीपैड से गाय को हटाने में पुलिस अधिकारियों के छूटे पसीने
[5/25, 12:22 AM] +91 94155 29848: *सोहावल ब्लॉक की 56 ग्रामपंचायतों में से कुल 33 ग्राम पंचायत के प्रधान ही कर सकेंगे शपथ ग्रहण*
0 कल से शुरू होगी प्रधानों की शपथ ग्रहण प्रक्रिया
लालजी तिवारी
सोहावल अयोध्या
उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुये पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित प्रधानों की शपथ ग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी के तहत कल से सोहावल ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्रामपंचायतों के नवनिर्वाचित प्रधान भी शपथ लेना शुरू करेंगे। ज्ञात हो कि सोहावल ब्लॉक के अंतर्गत कुल 56 ग्राम पंचायत आती हैं। पर मात्र 33 ग्राम प्रधान ही ऐसे हैं जो शपथ की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। इसका कारण यह कि किसी भी ग्राम पंचायत का गठन करने हेतु ग्राम पंचायत में मेंबर का चुनाव किया जाता है, तथा जिस ग्राम पंचायत में कम से कम दो तिहाई मेंबर का चुनाव नहीं होता उस ग्राम पंचायत का गठन अधूरा माना जाता है। इस स्थिति में उस ग्राम पंचायत के सभी कार्य लंबित होते हैं। अतः ऐसी स्थिति में उपरोक्त ग्रामसभा में दुबारा मेम्बर का चुनाव होता है उसके बाद ही ग्राम प्रधान शपथ ले सकते हैं। सोहावल ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली निम्न ग्राम पंचायतों के प्रधान कल शपथ लेंगे। पिलखावाँ,मग़लसी,लखौरी, कुंदुर्खाखुर्द,अर्थर, पिरखौली, महोली, चिर्रा मोहम्मदपुर, इब्राहिमपुर दिवली, कोला, देवई, मुस्तफाबाद, सारंगापुर, करेरु सीवार,रौनाही,गोपीनाथपुर, देवरकोट, हाजीपुर बरसेंडी, इब्राहिमपुर कंदई, ठेउंगा, सनाहा, बभनियाँवां, शेखपुर जाफ़र, डेरामूसी,अगेथुवा,तहसीनपुर, भिटौरा, कपासी, रसूलपुर सकरवाल,बरईकला,परानापुर, टंडवा। शेष ग्राम पंचायतों में मेंबर का चुनाव हो जाने के पश्चात ही उनके प्रधान शपथ ले सकेंगे।
[5/25, 12:22 AM] +91 94155 29848: तहसीलदार ने पिलखावा ग्राम सभा मे निगरानी समिति की बैठक की।
फोटो–
सोहावल -अयोध्या
सोहावल विकास खंड अंतर्गत पिलखावा मे निगरानी समिति की बैठक हुई। तहसीलदार प्रमेश कुमार ने कोविड 19के प्रति प्रभावी कदम उठाये जाने की समिति के सदस्यों को निर्देशित किया मौके पर मौजूद आशा बहू आंगन बाड़ी कार्यकत्रियो से कहा कि सभी गांव मे टीम बनाकर जाऐं। जुखाम बुखार के लक्षण देखने वाले व्यक्ति की पहचान कर दवा की किट उपलब्ध करायें। तथा कोरोना जांच स्वस्थ लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करे़। इस मौके पर थाना प्रभारी राम आश्रय राय, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शत्रोहन वर्मा, हल्का लेखपाल,सहित आशा बहू आंगन बाड़ी कार्यकत्री रेनू सिंह ,रीना, कमला, कौशल्या देवी ,राजकुमारी, शीला वती, दयावती, प्रभावती, आदि मौजूद रहीं।
[5/25, 12:22 AM] +91 94155 29848: *ग्राम पंचायत वार अपने गांव से ही ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य वर्चुअल रूप से लेंगे शपथ*
अयोध्या।
लैपटॉप या मोबाइल की सुविधा से लेंगे शपथ। जिला मजिस्ट्रेट ने सभी विकासखंड में शपथ ग्रहण के लिए अधिकारियों को किया नामित। 25 व 26 मई को होगा शपथ ग्रहण।
[5/25, 12:05 PM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट*
*बोलेरो की टक्कर से गिरे मोपेड सवार युवक को ट्रक ने रौंदा*
*युवक की हुई दर्दनाक मौत*
भेलसर(अयोध्या)रूदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में मोपेड बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक रूदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम बैनामा का पुरवा के पास बने रौजागांव ओवर बृज के निकट अयोध्या की ओर से लखनऊ की ओर जा रहे मोपेड सवार युवक को पहले बोलेरो ने टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिर गया।तभी पीछे से लखनऊ की ओर जा रहे ट्रक संख्या एन एल 01,एबी 5674 ने मोपेड सवार गिरे युवक को रौंद दिया।ट्रक के नीचे आ जाने से युवक बहुत ही दर्दनाक तरीके से मौत हो गई।जबकि बोलेरो वाहन को चालक लेकर फरार हो गया।घटना की सूचना लोगों ने तत्काल पुलिस को दी।सूचना मिलते ही रूदौली कोतवाल विनोद बाबू मिश्रा व भेलसर चौकी प्रभारी सन्तोष कुमार उपाध्याय तत्काल अपने हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया।बीट इंचार्ज हरकेश यादव ने बताया कि मृतक युवक की पहचान ग्राम गुलालपुर पोस्ट महौली थाना रौनाही मुन्नलाल पुत्र पन्ना लाल के 25 वर्षीय पुत्र के रूप में हुई है।मृतक के पिता की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई है।तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जा रही है।ट्रक चालक व ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।
[5/25, 12:05 PM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट*
*जिला विकास अधिकारी ने विकास खण्ड रुदौली के कई गांवों का किया निरीक्षण*
*कोविड -19 को मात देने के लिए किए गए निगरानी समिति के गठन करने का निर्देश*
*ग्राम टांडा खुलासा में आयोजित निगरानी समिति की बैठक में लिया भाग,किया गांव का निरीक्षण*
भेलसर(अयोध्या)वैश्विक महामारी कोविड-19 को देखते हुए प्रदेश सरकार के द्वारा प्रत्येक ग्राम सभाओं में प्रवासी मजदूरों के आने की सूचना पाने के लिए ग्राम सभाओं में निगरानी समिति का गठन किए जाने का निर्देश जारी किया था जिस कड़ी में सोमवार को जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह रुदौली ब्लाक के ग्राम सभा टांडा खुलासा पहुंचे जहां पर निगरानी समिति की बैठक में भाग लिया और गांव का निरीक्षण किया।
श्री सिंह ने बताया कि निगरानी समिति का गठन करने का मुख्य उद्देश्य प्रवासी मजदूरों के आने और कोविड-19 को मात देने के लिए किया गया है।इन लोगों के द्वारा बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूर के डिटेल व कोरोना महामारी के लक्षण देखने पर जिला प्रशासन,संबंधित ब्लॉक व संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अवगत कराने के लिए किया गया है।कोरोना महामारी को अगर मात देना है तो शासन के दिशा निर्देशों का पालन हम सभी को सख्ती के साथ करना पड़ेगा।उन्होंने साफ-सफाई को लेकर बताया कि ब्लॉक में सफाई कर्मियों की टीम बना दी गई है और दिन निर्धारित कर दिया गया है प्रत्येक गांव की सफाई टीम वार कराई जा रही है जिससे महामारी का खतरा उत्पन्न न हो और बराबर गांवों को सैनिटाइजेशन भी कराया जा रहा है।इसी कड़ी में सोमवार को ममरेज नगर,विचाला,भौली आदि गांंव का निरीक्षण किया गया।इस मौके पर अमित त्रिपाठी,भीसम प्रसाद,जयसिंह यादव,ग्राम प्रधान मंजू देवी,आशा बहू किरन,नीलम,आगनवाड़ी तेज कली,नीता कुमारी व पुत्तन लाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
[5/25, 12:05 PM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट*
*विधुत स्पर्शाघात से एक की मौत*
*सरिया लेजाते समय 11 हज़ार वाल्ट के खम्बे के तार से टच होने से हुआ हादसा*
भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जखौली में भवन निर्माण कार्य के दौरान लोहे की सरिया एक जगह से दूसरी जगह उठाकर ले जाते समय लोहे की सरिया 11 हज़ार वोल्टेज के लगे विजली के खंभे के तार से छू जाने से उतरे विजली के करंट से एक व्यक्ति की मौत हो गई।इस घटना की सूचना लोगों ने पटरंगा पुलिस को दी।सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक गुलाम रसूल,का0अभिषेक कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम केलिए भेज दिया।
उपनिरीक्षक गुलाम रसूल ने बताया कि सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे ग्राम जखौली में एक घर के निर्माण का कार्य चल रहा था उसी दौरान निर्माण के लिए रखी सरिया को दूसरी जगह रखने के लिए उठाकर ले जा रहे राम शंकर गुप्ता पुत्र स्वर्गीय रामनाथ गुप्ता 55 वर्ष की 11 हज़ार वोल्टेज के तार में सरिया छुते ही उतरे करंट की चपेट में आकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई।शव का पंचनामा भरकर जिला मुख्यालय पीएम के लिए भेज दिया गया है।
[5/25, 12:05 PM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खां की रिपोर्ट*
*नीलगाय से टकराकर बाइक सवार महिला की मौत,पति व पुत्र घायल*
भेलसर(अयोध्या)पुत्र का मुंडन कराने बाइक से सिद्धपीठ मां कामाख्या धाम जा रहे दंपति की बाइक लोधौरा गांव के निकट नीलगाय से टकरा गई।इस हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई।जबकि पति और उसका एक वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरन पुर पहुंचाया।
रुदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महादेवन पुरवा मजरे अमहटा निवासी संदीप गोस्वामी पुत्र बसंत लाल सोमवार को बाइक से पत्नी बीना उर्फ पूनम के साथ अपने एक वर्षीय पुत्र अर्पित को लेकर सिद्धपीठ मां कामाख्या धाम मुंडन कराने जा रहे थे।सैदपुर मार्ग पर जैसे ही वह लोधौरा गांव के निकट पहुंचे वैसे ही जंगल से अचानक निकले नीलगाय से उनकी बाइक टकरा गई।इस हादसे में दोनों दंपति व उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे डायल 112 के दीवान राजेश कुमार घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरनपुर जा रहे थे कि रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। पति और उसके पुत्र का अस्पताल में उपचार चल रहा है।सैदपुर चौकी प्रभारी विनय यादव ने बताया जानकारी मिली है।पुलिस मौके पर जा रही है।
[5/25, 1:45 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
संदिग्ध परिस्थितियों में वकील की मौत। कोतवाली बीकापुर के तेंदुआ माफी कांशी राम कॉलोनी में पीपल के चबूतरे पर मिला शव। कोतवाली क्षेत्र के ही बासुदेवपुर के रहने वाले थे अधिवक्ता चंद्र भूषण वर्मा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में होगा मौत का खुलासा।
[5/25, 1:45 PM] +91 94155 29848: न्यूज़
अयोध्या।
जनपद में आज केवल सोहावल ब्लॉक के कुछ ही गांव का हो रहा ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण। ग्राम पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण। शेष कल 26 मई को होगा शपथ ग्रहण। जनपद में है 11 ब्लॉक।
[5/25, 1:45 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
आत्मदाह की लिए चिता सजाने वाले परमहंस दास को प्रशासन ने मनाया। 8 मई को पश्चिम बंगाल में हो रही घटना के विरोध में तपस्वी छावनी के महंत जगतगुरु परमहंस दास ने किया था चिता पूजन।25 मई को आत्मदाह की दी थी धमकी।कल देर शाम से प्रशासन मनाने का कर रहा था प्रयास।प्रशासन के अनुरोध पर जगद्गुरु परमहंस दास ने दिया 4 महीने का समय। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा एसडीएम को। ज्ञापन में भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने की किया है मांग।प्रशासन को दिया 1 अक्टूबर तक का समय। मांग पूरी ना होने पर 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर सरयू के जलधारा में जल समाधि लेने की घोषणा।
[5/25, 1:47 PM] +91 94155 29848: *जिला,क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष चुनाव 15 जून के बाद, 10 जुलाई तक चुनाव सम्पन्न कराने के निर्देश, जून के दूसरे हफ्ते में शुरु होगी चुनावी प्रक्रिया.*
[5/25, 1:47 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ
कोरोना वायरस की तीसरी लहर के मद्देनजर प्रशासन हुआ सतर्क ।
हॉस्पिटल में तैयारी का जायजा ले रहे हैं अधिकारी ।
एसडीएम सदर प्रफुल्ल त्रिपाठी ने किया महात्मा गांधी हॉस्पिटल चिनहट का किया निरीक्षण।
अस्पताल को 60 बेड के मातृ एवं शिशु हॉस्पिटल के रूप में किया जा रहा है तैयार ।
कोरोना वायरस से संक्रमित गर्भवती महिलाओं का बच्चों के इलाज के लिए किया जा रहा अस्पताल तैयार ।
अस्पताल में लार्सन एवं टूर्बो द्वारा ऑक्सीजन प्लांट लगाने कि की जा रही है तैयारी ।
निरीक्षण के दौरान कई अन्य अधिकारी भी रहे मौजूद ।
[5/25, 1:47 PM] +91 94155 29848: चक्रवाती तूफान यास के खतरे की संभावना को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द किया है. इनमें भुवनेश्वर समेत कई रूटों पर चलने वाली ट्रेनें शामिल है. इन ट्रेनों को 25 से 27 मई के बीच अलग-अलग तारीख पर निरस्त किया गया है. इनमें 25 मई से आनंद विहार से चलकर लखनऊ होते हुए पूरी जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस और गोरखपुर से चलने वाली शालीमार एक्सप्रेस कैंसिल रहेंगी!
[5/25, 1:47 PM] +91 94155 29848: *सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने वैक्सीनेशन को लेकर किया ट्वीट*
पहले टीका फिर परीक्षा -अखिलेश यादव
बिना टीके के परीक्षा नहीं-अखिलेश यादव
[5/25, 1:47 PM] +91 94155 29848: Gorakhpur…
CM योगी आदित्यनाथ का 2 दिवसीय दौरा.
दोपहर बाद सीएम योगी पहुंचेंगे गोरखपुर.
एम्स, जिला अस्पताल, मेडिकल का निरीक्षण.
कोरोना की थर्ड वेव को लेकर करेंगे समीक्षा.
BRD में स्वास्थ्य अफसरों के साथ करेंगे बैठक.
गोरक्षनाथ मंदिर में सीएम करेंगे रात्रिविश्राम.
26 को कोविड अस्पताल का लोकार्पण करेंगे…
[5/25, 1:47 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
संदिग्ध परिस्थितियों में वकील की मौत। कोतवाली बीकापुर के तेंदुआ माफी कांशी राम कॉलोनी में पीपल के चबूतरे पर मिला शव। कोतवाली क्षेत्र के ही बासुदेवपुर के रहने वाले थे अधिवक्ता चंद्र भूषण वर्मा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में होगा मौत का खुलासा।
[5/25, 1:47 PM] +91 94155 29848: लखनऊ- एक न्यूज चैनल के विज्ञापन प्रतिनिधि को बंधक बनाकर पीटने के आरोप में वैभव खंड स्थित सन अस्पताल के मालिक को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार अस्पताल के मालिक अखिलेश पांडेय ने सोमवार को न्यूज चैनल के प्रतिनिधि को अस्पताल का विज्ञापन देन की बात करने के लिए बुलाया था. जिसके बाद उसे फर्जी बताकर अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर बंधी बनाकर पीटा. साथ ही रुपये एवं चेन छीनकर उसे जान से मारने की धमकी भी दी. जिसके बाद पीड़ित ने अस्पताल के मालिक व प्रबंधक अखिलेश पांडेय के खिलाफ केस दर्ज कराया.
विभूतिखंड इंस्पेक्टर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि मानस इन्क्लेव, इंदिरा नगर के रहने वाले नितिन मिश्र एक न्यूज चैनल में विज्ञापन प्रतिनिधि है. नितिन ने आरोप लगाया है कि सन अस्पताल के मालिक ने अपने अस्पताल में बुलाने के बाद उसे फर्जी बताते हुए मारपीट की. जब नितिन ने इसका विरोध किया तो अखिलेश और उसके कर्मचारियों ने उसे बंधी बनाकर पिटाई की. साथ ही उसकी चेन व जेब से रुपये छीन कर करीब एक घंटे तक अभद्रता की. इस मामले में पुलिस कमिश्नर ने एफआईआर करने के आदेश दिए!
[5/25, 1:47 PM] +91 94155 29848: लखनऊ : आरएलडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज
जयंत चौधरी का अध्यक्ष बनना लगभग तय
आज सुबह 11 बजे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
कोरोना के चलते यह बैठक वर्चुअल होगी
तमाम नेता इस वर्चुअल बैठक में शामिल होंगे
पार्टी अध्यक्ष को लेकर अपनी राय देंगे नेता
स्व. चौधरी अजीत सिंह को श्रद्धांजलि दी जाएगी
उसके बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू होगी
सभी 34 सदस्य पार्टी अध्यक्ष को लेकर मंत्रणा करेंगे
[5/25, 1:47 PM] +91 94155 29848: लखनऊ मेडिकल कर्मियों ने शासनादेश की प्रतियां जलाई, सिविल अस्पताल में प्रतियां जलाकर किया विरोध, मेडिकल कर्मियों को 25% भत्ते का है शासनादेश, सभी मेडिकल कर्मचारी कोविड में जंग लड़ रहे है।
[5/25, 1:47 PM] +91 94155 29848: यूपी में अंतिम दौर में कोरोना, 24 घण्टे में सिर्फ 3957 केस, 10441 लोग डिस्चार्ज हुए,2 lakh 98 हज़ार से ज़्यादा टेस्ट हुए, चित्रकूट और कासगंज में एक एक केस मिला, रिकवरी रेट 94.7 फीसदी
[5/25, 1:47 PM] +91 94155 29848: लखनऊ
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आव्हान पर आज होने वाले प्रदर्शन में फार्मेसिस्ट फेडरेशन भी होगा शामिल
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कर्मचारी व फार्मेसिस्ट आज फुकेंगे शासनादेश की प्रतियां
संयुक्त परिषद व स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों को 25% प्रोत्साहन भत्ता व मौत पर 50 लाख रुपए अनुग्रह राशि देने की मांग
लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में हाथ में कला फीता बांध करेंगे विरोध प्रदर्शन
[5/25, 1:47 PM] +91 94155 29848: ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण आज और कल
ग्राम प्रधानों को चार्ज लेते ही बड़ी चुनौती कोरोना से लड़ाई
शपथ ग्रहण के बाद पहली बैठक 27 को
बैठक की तैयारियां शुरू प्रधानों को मिलेगा चार्ज
[5/25, 1:47 PM] +91 94155 29848: *सवाल*
*भाष्कर दत्त तिवारी*
जनपद अयोध्या में सामूहिक नरसंहार हुआ ही था,कल चुनावी रंजिश में कुंडा प्रतापगढ़ में 20 वर्षीय मासूम अंशू मिश्र को सरेआम गोलियों से भून दिया गया, अंशू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वही एक राहगीर बुरी तरह जख्मी हो गया l कैसे बनेगा उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश ?
[5/25, 1:47 PM] +91 94155 29848: लखनऊ
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में अभी नहीं नियुक्त हुए शिक्षक
नवनियुक्त शिक्षकों व अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में जिलों में भेजे गए कई शिक्षकों का अब तक नहीं हुआ स्कूल आवंटन
शिक्षक संगठनों ने उठाई आवाज बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बीएसए से मांगी रिपोर्ट
69000 सहायक अध्यापक भर्ती में नियुक्त 64000 शिक्षकों में से सैकड़ों को अभी नहीं हो सका है स्कूल आवंटन
शिक्षक संगठनों ने विभाग के अधिकारियों से शिक्षकों को जल्द स्कूल आवंटित करने कि की मांग
शिक्षक नियुक्त ना होने से पढ़ाई पर पड़ेगा प्रभाव नहीं हो सकेंगी ऑनलाइन क्लासेस
[5/25, 4:44 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
ब्रेकिंग
अयोध्या।
कोरोना महामारी के आपातकाल में गौशालाओं में गोवंशओं का बुरा हाल।प्रचंड गर्मी में खुले आसमान में रह रहे हैं गोवंश।कान्हा गौशाला में धूप में तड़प तड़प कर मर रहे हैं गोवंश।सूखे भूसे और चुनी चोकर की मात्रा में भी भारी धांधली।गौशाला में गोवंशो की सेवा करने पहुंचे गौ रक्षक रितेश दास का कान्हा गौशाला प्रशासन पर बड़ा आरोप।गौशाला की स्थिति बेहद गंभीर।गौशाला में जानवरों के वीडियो बनाने पर भ्रष्ट कर्मचारियों के गुर्गों ने मारने के लिए दौड़ाया।कई किलोमीटर भागकर बचाई जान। मोटरसाइकिल सवार गुर्गों ने किया हमले का प्रयास।मुर्गी फॉर्म में शरण लेकर बचाई जान। जिले के आला अधिकारियों से की गई फोन से शिकायत।सूचना पर मौके पर पहुंची 112 की पुलिस। पुलिस के पहुंचने पर भागे हमलावर।
[5/25, 4:44 PM] +91 94155 29848: प्रेस नोट दिनांक 25.05.2021 थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या
*चोरी के वांछित अभियुक्तगण गिरफ्तार, मोटरसाइकिल बरामद*
दिनांक 05.03.2021 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 114/21 धारा 379 भा0द0वि0 (बढ़ोत्तरी धारा 411 भादवि0) से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1. जिलेदार पुत्र विफई 2. शिव पुत्र रामबुझारत को श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अयोध्या के निर्देशन में व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी अयोध्या के निकट पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक को0 अयोध्या के नेतृत्व में सूर्या पैलेस अयोध्या के पास से अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता-*
1. जिलेदार पुत्र विफई नि0 ग्राम बबुअवना थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती
2. शिव पुत्र रामबुझारत नि0 ग्राम ठाकुरपुर थाना परशुरामपुऱ जनपद बस्ती
*बरामदगी का विवरणः* एक अदद मोटरसाइकिल वाहन संख्या यू0पी0 42AE 7612 चेचिस नं0 MBLHA10BFFHE28408 इन्जन नं0 HA10ERFHE42919
*गिर0/बरामद करने वाली पुलिस टीम थाना को0 अयोध्या-*
1.उ0नि0श्री रामप्रकाश मिश्र प्र0 चौकी रायगंज थाना को0अयोध्या जनपद अयोध्या ।
2.उ0नि0श्री धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा प्र0चौकी नयाघाट थाना को0 अयोध्या जनपद अयोध्या ।
3.उ0नि0 श्री मिथिलेश चौहान प्र0 चौकी लक्ष्मणघाट थाना को0अयोध्या जनपद अयोध्या।
4.आरक्षी हिमांशु थाना को0 अयोध्या जनपद अयोध्या ।
5.आरक्षी निहाल सिंह थाना को0 अयोध्या जनपद अयोध्या ।
?
[5/25, 4:44 PM] +91 94155 29848: प्रेस विज्ञप्ति अयोध्या उधोग व्यापार मंडल ट्रस्ट
सेवा में- श्रीमान जिलाधिकारी
जनपद – अयोध्या
विषय : लॉकडाउन के दौरान माइक्रो फाइनेंस कम्पनियों द्वारा दिये गये लोन की वसूली पर अस्थायी रोक लगाने के संदर्भ में महोदय ,
लोन देने वाली माइक्रो फाइनेंस कम्पनियों से अपनी जीविका चलाने के लिए महिलाएं लोन लिये हुए है, जिसकी अदायगी भी हफ्ते वार सुचारू रूप से करती चली आ रही थी । वर्तमान में कोविड -19 महामारी की वजह से लॉकडाउन लागू होने के कारण रोजगार ठप हो गये हैं कमाई को सभी स्रोत बंद हो गये है । रोजी – रोजगार गवां चुकी महिलाए वर्तमान में किस्त अदा करने की स्थिति में नहीं है ,फिर भी कम्पनियों द्वारा बार बार किस्त जमा करने के लिए कहा जा रहा है । ऐसी स्थिति में श्रीमान जी से निवेदन है कि लॉकडाउन में उपरोक्त कम्पनी की वसूली पर अस्थायी रोक लगाकर संबधित महिलाओ को राहत दिलाने की कृपा करे।
दिनांक -24.5.2027
निवेदक अध्यक्ष -नंद कुमार गुप्ता
[5/25, 4:44 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
लखनऊ।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जेलों से बंदियों की रिहाई जारी ।
कोरोना के चलते जेलों में भीड़ कम करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश।
हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में बनी कमेटी के आदेश के बाद रिहाई जारी ।
अब तक कुल 1660 सजायाफ्ता कैदी रिहा किए गए।
8463 विचाराधीन बंदी अंतरिम जमानत पर रिहा किए गए ।
अब प्रदेश की 71 जेलों में कुल बंदी 106026 हैं।
[5/25, 4:44 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
लखनऊ –
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से 28 मई को वर्चुअल संवाद करेंगे।
– सीएम मंडलो का दौरा करने के बाद लखनऊ वापस आने के बाद ग्राम प्रधानों से बातचीत कर कोरोना मैनेजमेंट के लिए जिम्मेदारी भी सौंप सकते है ।
[5/25, 5:32 PM] +91 94155 29848: वैद्य की सलाह।।। ये भी जाने
*एनीमिया यानी शरीर में खून की कमी*
*जाने कैसे दूर हो शरीर में खून की कमी और उससे उत्पन्न होने वाले रोग का आयुर्वेदिक सटीक* इलाज वैद्य आर पी पांडे *अनंत शिखर साकेत पुरी कॉलोनी अयोध्या*
??????
एनीमिया तब होता है जब रक्त में पर्याप्त स्वस्थ लाल रक्त कोशिकाएं या हीमोग्लोबिन नहीं होता है। हीमोग्लोबिन रक्त की कोशिकाओं के लिए ऑक्सीजन आबद्ध करने के लिए आवश्यक है। यदि आपके पास कम या असामान्य लाल रक्त कोशिकाएं हों या आपका हीमोग्लोबिन कम या असामान्य हो तो आपके शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलेगा। एनीमिया के लक्षण जैसे थकान तब महसूस होते हैं जब शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलता है।
महिलाओं, बच्चो और लंबे समय से चल रही बिमारियों से पीड़ित लोगों को एनीमिया आसानी से हो सकता है।
भारत में एनीमिया के हर साल 1 करोड़ मामले होते हैं।
एनीमिया के बारे में कुछ महत्वपूर्ण कारक इस प्रकार हैं:
एनीमिया के कुछ प्रकार अनुवांशिक होते हैं और कुछ लोगों को एनीमिया बचपन से होता है।
गर्भधारण करने की योग्य उम्र में महिलाओं को मासिक धर्म के कारण रक्त की कमी और शरीर द्वारा ज़्यादा रक्त की ज़रुरत के कारण आसानी से एनीमिया हो सकता है।
अनुचित आहार और अन्य चिकित्सक समस्याओं के कारण भी लोगों को एनीमिया हो सकता है।
एनीमिया के कई प्रकार हो सकते हैं। सबके कारण और उपचार अलग होते हैं। आयरन की कमी के कारण होने वाला एनीमिया सबसे सामान्य है और इसका उपचार आहार बदलने और आयरन युक्त आहार से किया जा सकता है। गर्भावस्था के दौरान होने वाले एनीमिया को कुछ हद तक सामान्य समझा जाता है। तथापि कुछ प्रकार एनीमिया के कारण ज़िन्दगी भर स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याएं हो सकती हैं।
*एनीमिया के निम्नलिखित प्रकार होते हैं:*
*आयरन की कमी के कारण एनीमिया:* आयरन की कमी के कारण एनीमिया, एनीमिया का सामान्य प्रकार है जो आमतौर पर तब होता है जब बहुत समय से मासिक धर्म के कारण खून की अत्यधिक कमी हो रही होती है। गर्भावस्था में भ्रूण (फीटस) के विकास और, बच्चो में बचपन और किशोरावस्था में विकास के लिए आयरन की ज़्यादा ज़रुरत के कारण भी आयरन की कमी के कारण एनीमिया हो सकता है।
*अप्लास्टिक(Aplastic)एनीमिया:*
अप्लास्टिक (Aplastic) एनीमिया रक्त का एक विकार है जिस कारण शरीर की हड्डियों की मज्जा पर्याप्त रक्त कोशिकाएं नहीं बना पाता है। इस कारण स्वास्थ्य सम्बंधित कई समस्याएं जैसे एरिथमियास (Arrhythmias; असामान्य दिल की धड़कन), हृदय के आकार में वृद्धि, दिल की विफलता, सक्रमण और रक्तस्त्राव हो सकता है। यह अचानक या धीरे-धीरे विकसित होता है और समय के साथ गंभीर हो जाता है, जब तक कि इसका इलाज नहीं किया जाता है।
*हेमोलिटिक (Haemolytic) एनीमिया:*
हेमोलिटिक (Haemolytic) एनीमिया तब होता है जब सामान्य जीवन काल के समाप्त होने से पहले ही लाल रक्त कोशिकाएं नष्ट हो जाती हैं या रक्तधारा में नहीं होती हैं। कई बिमारियों, स्तिथियों और कारकों के कारण शरीर लाल रक्त कोशिकाओं को नष्ट कर सकता है। हेमोलिटिक (Haemolytic) एनीमिया से कई गंभीर स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याएं जैसे थकान, दर्द, एरिथमियास (Arrhythmias; असामान्य दिल की धड़कन), हृदय के आकार में वृद्धि, दिल की विफलता हो सकती हैं।
थेलसेमिआस (Thalassaemias): थेलसेमिआस (Thalassaemias) एक अनुवांशिक रक्त विकार है जिस कारण शरीर कम लाल रक्त कोशिकाएं और हीमोग्लोबिन (लाल रक्त कोशिकाओं में एक आयरन युक्त प्रोटीन) बनाता है।
*थेलसेमिआस (Thalassaemias) के प्रमुख प्रकार हैं:*
अल्फा थेलसेमिआस (Thalassaemias) और बीटा थेलसेमिआस (Thalassaemias)। अल्फा थेलसेमिआस (Thalassaemias) के गंभीर प्रकार को अल्फा थेलसेमिआस (Thalassaemias) मेजर या हीड्रोप्स फिटलिस (Hydrops Fetalis) कहते हैं और बीटा थेलसेमिआस (Thalassaemias) के गंभीर प्रकार को बीटा थेलसेमिआस (Thalassaemias) मेजर या कुली एनीमिया (Cooley’s Anaemia) कहते हैं। थेलसेमिआस (Thalassaemias) पुरुषों और महिलाओं, दोनों में होता है।
*सिकल सेल एनीमिया (Sickle Cell Anaemia):*
सिकल सेल एनीमिया (Sickle Cell Anaemia) एक गंभीर बीमारी है जिसमें शरीर दरांती (सिकल) के आकृति जैसी लाल रक्त कोशिकाएं बनाता है। सामान्य लाल रक्त कोशिकाएं की आकृति डिस्क (Disk) जैसी होती है जिस कारण वह रक्त वाहिकाओं के ज़रिये आसानी से उत्तीर्ण होता है। लाल रक्त वाहिकाओं में हीमोग्लोबिन (एक आयरन युक्त प्रोटीन जो रक्त को उसका लाल रंग देता है और ऑक्सीजन को फेफड़ों से शरीर के अन्य भागों तक ले जाता है) नामक प्रोटीन होता है।
*परनिशियस (Pernicious) एनीमिया:*
परनिशियस (Pernicious) एनीमिया में शरीर पर्याप्त लाल रक्त कोशिकाएं नहीं बना पाता है क्योंकि शरीर में पर्याप्त विटामिन B12 (भोजन में पाया जाने वाला पोषक तत्व) नहीं होता है। जिन लोगों को परनिशियस (Pernicious) एनीमिया होता है वह शरीर में एक प्रकार के प्रोटीन की कमी के कारण पर्याप्त विटामिन B12 का अवशोषण नहीं कर पाते हैं। विटामिन B12 की कमी कई ओर स्तिथियों और कारकों के कारण भी हो सकती है।
फेंकोनाइ (Fanconi) एनीमिया या ऍफ़ए (FA) एक अनुवांशिक रक्त विकार है जिस कारण हड्डियों की मज्जा की विफलता हो सकती है। ऍफ़ए (FA), अप्लास्टिक (Aplastic) एनीमिया का एक प्रकार है जो हड्डियों की मज्जा को नई रक्त कोशिकाएं नहीं बनाने देता है। ऍफ़ए (FA) के कारण हड्डियों की मज्जा कई असामान्य रक्त कोशिकाएं बनाता है। इस कारण लेउकीमिअ (Leukemia) जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं।
एनीमिया के लक्षण आपको हुए एनीमिया के प्रकार पर निर्भर करेंगे।
*एनीमिया के कुछ सामान्य लक्षण इस प्रकार हैं:*
थकान
कमज़ोरी
त्वचा का पीला होना
दिल की धड़कन का असामान्य होना
सांस लेने में तकलीफ
चक्कर आना
सीने में दर्द
हाथों और पैरों का ठंडा होना
सिरदर्द
शुरुआत में एनीमिया के लक्षण नज़रअंदाज़ हो जाते हैं लेकिन जैसे-जैसे एनीमिया गंभीर होने लगता है, उसके लक्षण भी गंभीर हो जाते हैं।
*एनीमिया के 400 प्रकार होते हैं, जिसे 3 क्षेत्रों में बांटा जा सकता है:-*
रक्त की कमी के कारण एनीमिया।
लाल रक्त कोशिकाओं की कमी रक्तस्त्राव के कारण हो सकती है, जो अक्सर धीरे-धीरे समय के साथ हो सकता है, और नज़रन्दाज़ हो सकता है।
इस प्रकार का गंभीर रक्तस्त्राव निम्नलिखित कारणों की वजह से हो सकता है:
जठरांत्र सम्बंधित समस्याएं जैसे अलसर, बवासीर, जठरशोथ (पेट की सूजन), और कैंसर।
एनएसएआईडी (NSAID) जैसे एस्पिरिन (Aspirin) और इबूप्रोफेन (Ibuprofen) का इस्तेमाल करने से अलसर और जठरशोथ हो सकता है।
महिलाओं में मासिक धर्म और प्रसव, ख़ास तौर से तब जब मासिक धर्म में अत्यधिक खून बह रहा हो और कई बार गर्भावस्था हुई हो।
दोषपूर्ण लाल रक्त कोशिकाओं के उत्पादन के कारण एनीमिया:
इस प्रकार के एनीमिया में रक्त कोशिकाओं का उत्पादन कम होता है या रक्त कोशिकाएं ढंग से काम नहीं करती हैं। विटामिन और खनिज की कमी और असामान्य लाल रक्त कोशिकाओं के कारण लाल रक्त कोशिकाएं दोशपूर्व या कम होती हैं।
इन स्तिथियों से सम्बंधित एनीमिया इस प्रकार हैं:
सिकल (Sickle) सेल एनीमिया
आयरन की कमी के कारण एनीमिया
विटामिन की कमी
हड्डियों की मज्जा और स्टेम सेल में समस्याएं
*अन्य स्वास्थ सम्बंधित समस्याएं हड्डियों की मज्जा और स्टेम सेल में समस्याएं:*
हड्डियों की मज्जा और स्टेम सेल में समस्याओं के कारण शरीर पर्याप्त लाल कोशिकाओं का उत्पादन नहीं कर पाता है। हड्डियों की मज्जा में पाए जाने वाले कुछ स्टेम सेल लाला रक्त कोशिकाओं में परिवर्तित हो जाते हैं। यदि स्टेम सेल कम या दोशपूर्व हों या उनकी जगह कैंसर की मेटास्टैटिक (Metastatic) कोशिकाएं हों तो एनीमिया हो सकता है। हड्डियों की मज्जा या स्टेम सेल में समस्याओं के कारण होने वाली समस्याएं या बीमारियाँ इस प्रकार हैं:
अप्लास्टिक (Aplastic) एनीमिया
थैलेसीमिअ (Thalassemia)
लेड (Lead) के कारण हड्डियों की मज्जा में विषाक्तता
हॉर्मोन की कमी के कारण लाल रक्त कोशिकाएं का कम उत्पादन:
*इस समस्या के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं:*
गुर्दे की बीमारी
हाइपोथायरॉइडिज़्म (Hypothyroidism)
लंबे समय से चल रही बीमारियाँ जैसे कैंसर, संक्रमण, लूपस, मधुमेह, रूमटॉइड अर्थिराइटिस
बुढ़ापा
*लाल रक्त कोशिकाओं के नष्ट होने से निम्नलिखित एनीमिया हो सकते हैं:*
जब लाल रक्त कोशिकाएं कमज़ोर होती हैं तब वह परिसंचरण प्रणाली का दबाव नहीं सेह पाती हैं। इस कारण वह हमेशा के लिए क्षतिग्रस्त हो सकती हैं जिस वजह से हेमोलिटिक (Hemolytic) एनीमिया हो सकता है। हेमोलिटिक (Hemolytic) एनीमिया जन्म से भी हो सकता है। कभी-कभी हेमोलिटिक (Hemolytic) एनीमिया होने का कोई कारण नहीं होता है।
*हेमोलिटिक (Hemolytic) एनीमिया के ज्ञात कारण इस प्रकार हैं:*
अनुवांशिक बीमारियाँ जैसे सिकल (Sickle) सेल एनीमिया और थैलेसीमिअ (Thalassemia)।
संक्रमण, कुछ दवाइयों, साँप या मकड़ी के ज़हर, और कुछ खाध पदार्थ।
लिवर और गुर्दे की बीमारी के कारण विषाक्तता।
प्रतिरक्षा प्रणाली की असामान्य गतिविधि (नवजान शिशु में हेमोलिटिक (Hemolytic) बीमारी जो गर्भवती महिला के भ्रूण (फीटस) में होती है)।
वेस्कुलर ग्राफ्ट (Vascular Graft), हार्ट वॉल्व में समस्या, ट्यूमर, जलने के कारण समस्या, रसायनों के संपर्क में आने से समस्याएं, उच्च रक्तचाप, रक्त के थक्कों का विकार।
कुछ दुर्लभ स्तिथियों में, बढ़ा हुआ स्प्लीन लाल रक्त कोशिकाओं को रोक कर उन्हें नष्ट कर देता है।
**खून की कमी* (एनीमिया) से बचाव –
एनीमिया के कुछ प्रकारों जैसे सिकल (Sickle) सेल एनीमिया (जो एक अनुवांशिक बीमारी है) से बचा नहीं जा सकता है।
खून की कमी के कारण होने वाले एनीमिया से बचना भी मुश्किल है क्योंकि दुर्घटनाएं और चोटें अप्रत्याशित हैं। यदि आप किसी ऐसी स्तिथि में हों जब आप अधिक खून बह रहा हो तो जब तक आपको कोई चिकित्सक मदद ना मिलें तब तक आपको अपने रक्तस्त्राव को रोकने या कम करने की कोशिश करें।
*अन्य प्रकार के एनीमिया से बचने के लिए:*
आयरन में युक्त स्वस्थ आहार का सेवन करें।
चाय और कॉफ़ी का सेवन कम करें क्योंकि इनके कारण आपके शरीर को आयरन का अवशोषण करने में परेशानी हो सकती है।
विटामिन सी (C) का सेवन ज़्यादा करें क्योंकि वह आयरन का अवशोषण करने में मदद करता है।
*एनीमिया का निदान करने के लिए डॉक्टर आपको आपके चिकित्सक और पारिवारिक इतिहास के बारे में पूछेंगे, आपका शारीरिक टेस्ट करेंगे और आपको निम्नलिखित टेस्ट करवाने को कहेंगे:*
पूर्ण रक्त गणना का टेस्ट या कम्प्लीट ब्लड टेस्ट (सीबीसी) (Complete blood count (CBC)) आपके रक्त के नमूने में कोशिकाओं की संख्या मापता है। एनीमिया का निदान करने के लिए डॉक्टर आपके रक्त में लाल रक्त कोशिकाओं (हेमाटोक्रिट; Hematocrit) और हीमोग्लोबिन के स्तर देखेंगे।
(हेमाटोक्रिट; Hematocrit) का स्तर पुरुषों में 40-52 प्रतिशत होते हैं और महलाओं में 35-47 प्रतिशत होता है। पुरुषों में हीमोग्लोबिन का स्तर 14-18 ग्राम/ डेसिलीटर होता है और महिलाओं में 12-16 ग्राम/ डेसिलिटर होता है।
आपके लाल रक्त कोशिकाओं के रंग, आकर और आकृति जानने के लिए भी एक टेस्ट किया जाएगा।
कभी-कभी एनीमिया का निदान करने के लिए आपकी हड्डियों के मज्जा के नमूने की भी ज़रुरत पड़ सकती है।
यदि आपके एनीमिया का निदान हो जाए तो एनीमिया होने के कारण को जानने के लिए भी टेस्ट किए जाएंगे।
*आपको हुए एनीमिया का उपचार आपको हुए एनीमिया के प्रकार पर निर्भर करेगा:*
*आयरन की कमी के कारण हुए एनीमिया:* एनीमिया के इस प्रकार का उपचार आप आयरन में युक्त आहार लेकर और अपनी आहार में कुछ बदलाव लाकर कर सकते हैं। यदि आयरन की कमी के कारण हुए एनीमिया मासिक धर्म की वजह से ना हुआ हो और इसका कारण कोई रक्तस्त्राव हो तो सर्जरी भी करनी पड़ सकती है।
*विटामिन की कमी के कारण हुआ एनीमिया:*
विटामिन B12 और फोलिक एसिड की कमी के कारण हुए एनीमिया का उपचार आहार में बदलाव लाकर, विटामिन B12 और फोलिक एसिड में युक्त आहार का सेवन करके किया जा सकता है। यदि आपके पाचन तंत्र को विटामिन B12 का अवशोषण करने में समस्या होती हो तो आपको विटामिन B12 के इंजेक्शन करवाने की आवश्यकता हो सकती है। आपकी स्तिथि के अनुसार आपको इंजेक्शन 1 महीने या ज़िन्दगी भर करवाना पड़ सकता है।
*लंबे समय से चल रही बीमारी के कारण हुआ एनीमिया:*
इस प्रकार के एनीमिया का कोई उपचार नहीं होता है। डॉक्टर आपको चल रही बीमारी का उपचार करने की कोशिश करते रहेंगे। यदि आपको हो रहे लक्षण गंभीर हो जाए तो आपका रक्त-आधान किया जाएगा या आपको कृत्रिम एरिथ्रोप्रोटीन (Synthetic Erythropoietin; एक प्रकार का प्रोटीन जिसका उत्पादन आपके गुर्दों में होता है) के इंजेक्शन दिए जाएंगे जिससे लाल रक्त कोशिकाओं के उत्पादन को बढ़ाया जा सके और आपको हो रहे लक्षणों का उपचार किया जा सके।
*अप्लास्टिक (Aplastic) एनीमिया:*
अप्लास्टिक (Aplastic) एनीमिया के उपचार के लिए रक्त में लाल रक्त कोशिकाओं के स्तर को बढ़ाने के लिए रक्त-आधान करने की आवश्यकता हो सकती है। यदि आपकी हड्डियों के मज्जा में कोई समस्या हो जिस कारण वह स्वस्थ रक्त कोशिकाएं ना बना पा रहा हो तो आपको हड्डियों की मज्जा का प्रत्यारोपण करने की भी आवश्यकता हो सकती है।
*हड्डियों की मज्जा से सम्बंधित एनीमिया:*
ऐसे एनीमिया के उपचार के लिए आपको दवाइयों, कीमोथेरपी, या हड्डियों की मज्जा का प्रत्यारोपण करने की आवश्यकता हो सकती है।
*हेमोलिटिक (Hemolytic) एनीमिया:*
हेमोलिटिक (Hemolytic) एनीमिया के उपचार के लिए जिन दवाइयों के कारण हेमोलिटिक (Hemolytic) एनीमिया हो सकता है, प्रतिरक्षा प्रणाली कमज़ोर हो सकती है या जो दवाइयाँ आपकी लाल रक्त कोशिकाओं को हानि पहुँचा सकती हों उनका सेवन ना करें और हेमोलिटिक (Hemolytic) एनीमिया से सम्बंधित संक्रमणों का इलाज करवाएं।
आपको हुए एनीमिया की गंभीरता के अनुसार, रक्त-आधान, प्लास्माफेरेसिस (Plasmapheresis; रक्त फ़िल्टर करने की एक प्रक्रिया) या स्प्लीन का निष्कासन करना आवश्यक हो सकता है।
*सिकल (Sickle) सेल एनीमिया:*
इस प्रकार के एनीमिया के उपचार में ऑक्सीजन, दर्द निवारक दवाइयाँ, दर्द और जटिलताओं को कम करने के लिए मौखिक और नसों के माध्यम से दी जाने वाली दवाइयाँ की आवश्यकता हो सकती है। डॉक्टर आपको रक्त-आधार, फोलिक एसिड युक्त भोजन और एंटीबायोटिक लेने की सलाह दे सकते हैं। कुछ स्तिथियों में हड्डियों की मज्जा का प्रत्यारोपण प्रभावी हो सकता है। कैंसर की कुछ दवाइयाँ जैसे हाइडरिआ (Hydrea) सिकल (Sickle) सेल एनीमिया में उपयोगी हो सकती है।
*थैलेसीमिअ (Thalassemia):*
इस प्रकार के एनीमिया का उपचार रक्त-आधार, फोलिक एसिड में युक्त भोजन, दवाइयों, स्प्लीन के निष्कासन और हड्डियों की मज्जा के प्रत्यारोपण से किया जा सकता है।
अगर आपको एनीमिया हो तो कृपया डॉक्टर से सलाह किए बिना कोई दवा ना लें और स्वयं इलाज न करें।
*इन कारको के कारण आपको एनीमिया होने का जोखिम हो सकता है:*
यदि आप स्वस्थ आहार ना ले रहे हों, आपकी आहार में आयरन, विटामिन B12 और फोलेट निरंतर कम हो तो आपको एनीमिया होने का जोखिम हो सकता है।
*आंतो में विकार:*
यदि आपके आंतो में विकार जैसे क्रोहन की बीमारी (Crohn’s Disease) या सीलिएक की बीमारी (Celiac’s Disease) हो जिस कारण आप पोषक तत्वों का अवशोषण ना कर पा रहें हों तो आपको एनीमिया होने का जोखिम हो सकता है।
यदि आपको मासिक धर्म होता हो तो आपको एनीमिया होने का जोखिम उन महिलाओं जो रजोनिवृत्ति से गुज़र चुकी हैं या पुरुषों से अधिक होता है क्योंकि मासिक धर्म में रक्त स्त्राव के कारण लाल रक्त कोशिकाओं की कमी हो सकती है।
*गर्भावस्था:*
यदि आप गर्भवती हों और फोलिक एसिड के साथ मल्टीविटामिन ना लेती हों तो आपको एनीमिया होने का जोखिम है।
यदि आपको लंबे समय से कोई बीमारी जैसे कैंसर, गुर्दों की विफलता या कोई अन्य बीमारी हो तो आपको एनीमिया हो सकता है क्योंकि इन बिमारियों के कारण लाल रक्त कोशिकाओं की कमी हो सकती है। किसी अलसर के कारण अगर शरीर में लंबे समय तक खून या आयरन की कमी हो रही हो तो आपको एनीमिया हो सकता है।
यदि आपके परिवार में एनीमिया होने का इतिहास हो तो आपको अनुवंशित एनीमिया जैसे सिकल (Sickle) सेल एनीमिया हो सकता है।
यदि आपके परिवार में किसी संक्रमण या रक्त से सम्बंधित बिमारियों का इतिहास हो; आप कुछ ऐसी दवाइयों का उपयोग कर रहे हों जो रक्त कोशिकाओं के उत्पादन को प्रभावित कर सकती हों; शराब पीते हों; या कुछ ज़हरीले रसायनों के संपर्क में हों तो आपको एनीमिया हो सकता है।
जिन लोगों की उम्र 65 से ज़्यादा हो उन्हें एनीमिया होने का जोखिम होता है।
*यदि एनीमिया का उपचार ना किया जाए तो निम्नलिखित समस्याएं हो सकती हैं:*
*अतियाधिक थकान:*
यदि आपका एनीमिया गंभीर हो जाए तो आप दैनंदिन कार्य नहीं कर पाएंगे।
*गर्भावस्था से सम्बंधित जटिलताएं:*
फोलेट की कमी के कारण हुए एनीमिया से पीड़ित गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था में जटिलताएं हो सकती हैं जैसे शिशु का समय से पहले जन्म।
*हृदय से सम्बंधित समस्याएं:*
एनीमिया के कारण एरिथमिया (Arrhythmia: दिल की असामान्य दर) हो सकता है क्योंकि एनीमिया में हृदय को शरीर में ऑक्सीजन की कमी पूर्ति करने के लिए ज़्यादा रक्त पंप करना पड़ सकता है जिस कारण आपको दिल की विफलता हो सकती है या आपके हृदय का आकर बढ़ा हो सकता है।
*मृत्यु:*
कुछ अनुवंशित एनीमिया जैसे सिकल (Sickle) सेल एनीमिया गंभीर होते हैं और इनसे जानलेवा जटिलताएं हो सकती हैं। कम समय में रक्त की अतियाधिक कमी के कारण मृत्यु भी हो सकती है।
*एनीमिया से बचने के लिए आपको निम्नलिखित परहेज़ करने चाहिए:*
*फाइटेट (Phytate) युक्त खाद्य पदार्थों:*
फाइटेट (Phytate) युक्त खाद्य पदार्थों जैसे फलियों और कुछ प्रकार के साबुत अनाज का सेवन करने से रक्तधारा में आयरन का अवशोषण करना मुश्किल हो सकता है।
*टैनिन (Tanin) युक्त खाद्य पदार्थों:*
टैनिन युक्त खाद्य पदार्थ जैसे कॉफ़ी, ग्रीन टी, काली चाय और अंगूर भी शरीर द्वारा आयरन के अवशोषण में समस्याएं ला सकते हैं।
*ग्लूटेन (Gluten) युक्त खाद्य पदार्थों:*
एनीमिया से पीड़ित कुछ लोगों को ग्लूटेन खाद्य पदार्थों जैसे पास्ता, जौ, गेहूं, अनाज, और जई (ओट्स) के कारण समस्याएं होती हैं। यदि आपको ग्लूटेन से किसी भी प्रकार की असहिष्णुता है तो यह आपके पाचन तंत्र में समस्याएं उत्पन्न कर सकता है जैसे आपके आंतो को फोलिक एसिड और आयरन का अवशोषण करने में समस्याएं हो सकती हैं।
कैल्शियम युक्त खाद्य पदार्थों: कैल्शियम युक्त खाद्य पदार्थ जैसे दूध, दही, और पनीर शरीर के आयरन का अवशोषण करने के प्रक्रिया में समस्याएं ला सकता है।
*शराब:*
जिन लोगों को फोलेट की कमी के कारण एनीमिया हुआ हो उन्हें शराब के सेवन को पूरी तरह बंद या बहुत कम करना चाहिए क्योंकि यह शरीर को फोलेट का अवशोषण नहीं करने देता है
*एनीमिया के दौरान आपको निम्नलिखित चीज़े खानी चाहिए:*
*पालक:*
पालक में कैल्शियम, विटामिन A, विटामिन B9, विटामिन E, विटामिन C; आयरन, फाइबर, बीटा कैरोटीन होता है जो शरीर को स्वस्थ रखता है।
*सोयाबीन:*
सोयाबीन आयरन और प्रोटीन में युक्त होता।
*चुकंदर:*
चुकंदर आयरन युक्त होता है। यह आपके लाल रक्त कोशिकाओं को ठीक और पुनर्सक्रिय करता है। जब आपकी लाल रक्त कोशिकाएं पुनर्सक्रिय हो जाएं तो आपके शरीर के सभी अंगो को ऑक्सीजन मिलेगा और चुकंदर का सेवन करने से एनीमिया का उपचार करने में मदद मिलेगी। आप चकुंदर को अन्य सब्ज़ियों के साथ ले सकते हैं या आप इसका सेवन जूस के रूप में भी कर सकते हैं। चकुंदर का जूस रोज़ सुबह के नाश्ते के साथ लेने से आपके लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या में सुधार आ सकता है।
*मूंगफली की मक्खन:*
मूंगफली की मक्खन आयरन युक्त होती है। यदि आपको मूंगफली की मक्खन पसंद ना हो तो आप भुनी हुई मूंगफलियां भी खा सकते हैं।
*टमाटर:*
टमाटर में विटामिन C और लाइकोपीन (Lycopene) होता है जो आयरन का अवशोषण करने में मदद करते हैं।
*अनार:*
अनार विटामिन C और आयरन युक्त होते हैं। यह शरीर के रक्त प्रवाह और एनीमिया में लक्षणों जैसे थकान, चक्कर आने, और सुनने के परेशानी में भी सुधार लाता है।
*साबुत अनाज की रोटी:*
साबुत अनाज की रोटी आयरन में युक्त होती है। यह आयरन की कमी को पूरा करने के लिए प्रभावी होता है। साबुत अनाज में फाइटिक (Phutic) एसिड होता है जो शरीर को आयरन का अवशोषण नहीं करने देता है लेकिन साबुत अनाज की रोटी को बैक्टीरिया द्वारा विश्लेषण (फर्मेंटेशन; Fermentation) से बनाया जाता है इसलिए उसमे फैटिक एसिड इन्हिबिटर की मात्रा कम हो जाती है।
*बीज और सूखे मेवे:*
बीज और सूखे मेवे जैसे पिस्ता आयरन में युक्त होते हैं।
*शहद:*
शहद आयरन युक्त होता है और स्वास्थ के लिए अच्छा भी होता है। शहद में कॉपर (Copper) और मैग्नीशियम होता है जो शरीर में हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाने में मदद करता है। शहद को नीम्बू पानी के साथ पीना एनीमिया से पीड़ित लोगों के लिए लाभदायक होता है।
*सेब:*
सेब आयरन और विटामिन C युक्त होते हैं और एनीमिया से पीड़ित लोगों के लिए लाभदायक होता है।
*खजूर:*
खजूर आयरन युक्त होते हैं और एनीमिया से पीड़ित लोगों के लिए लाभदायक होता है।
*वैद्य आर पी पांडे अनंत शिखर साकेत पुरी कॉलोनी अयोध्या*
[5/25, 5:32 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग न्यूज ========================= *उ0प्र0 सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री/जनपद के प्रभारी मंत्री डा0 नीलकंठ तिवारी दिनांक 26 मई 2021 को जनपद का करेंगे भ्रमण । जो कोविड रोकथाम के कार्यो की समीक्षा के साथ साथ राशन वितरण, टीकाकरण आदि के कार्यो की करेंगे संक्षिप्त समीक्षा ।*
[5/25, 6:40 PM] +91 94155 29848: ♀
*पुलिस की बर्बरता आई सामने, विपक्षी से मिलकर चौकी इंचार्ज ने जमकर पीटा, वायरल हो रही खबर, फ़ोटो व खबर, ssp से की शिकायत*
अयोध्या।
कोरोना काल मे एक तरफ पुलिस लोगो की मदद कर रही है, तो कुछ अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे है। *बीकापुर कोतवाली अंतर्गत मोतीगंज पुलिस चौकी के प्रभारी* पर एक व्यकित ने विपक्षी से मिलकर उसकी जमीन पर कब्जा करवाने का प्रयास का आरोप लगाया, जब नही माना तो चौकी प्रभारी शशांक शुक्ल ने जमकर पीटा। मामले की कल ssp से पीड़ित ने किय्या है शिकायत। आज सोशल मीडिया पर उसकी पिठौर पढ़े निशान की फ़ोटो हो रही है वायरल।(स्वचे)
[5/25, 6:40 PM] +91 94155 29848: बिग ब्रेकिंग
लखनऊ ।
राजधानी में सीवेज के पानी में कोरोना वायरस की पुष्टि ।
सीवेज के नमूने में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई ।
एसजीपीआई की लैब जांच में हुआ खुलासा ।
माइक्रोबायोलॉजी विभाग की HOD डॉ. उज्ज्वला घोषाल ने न्यूज़18 से फ़ोन पर की पुष्टि ।
आईसीएमआर-डब्लूएचओ द्वारा देश में सीवेज सैंपलिंग शुरू की गई- डॉ उज्जवला ।
इसमें यूपी में भी सीवेज के नमूने लिए गए है- डॉ उज्जवला ।
एसजीपीआई लैब में आये सीवेज सेंपल के पानी में वायरस की पुष्टि हुई है-डॉ उज्जवला ।
लखनऊ में 3 साइट से सीवेज सैंपल लिए गए थे ।
खदरा, घण्टाघर व मछली मोहाल के ड्रेनेज से सीवेज सैंपल लिए गए थे ।
लैब में हुई जांच में खदरा के सीवेज में वायरस की पुष्टि हुई है ।
सीवेज सैंपल में वायरस की पुष्टि होने पर रिपोर्ट आईसीएमआर को भेज दी गयी है ।
[5/25, 6:40 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
जिला अस्पताल में राजकीय नर्सेज संघ शाखा अयोध्या ने भी सरकार से दर्ज कराया विरोध।बांह में काली पट्टी बांधकर किया काम। सरकार की तरफ से एक बराबर प्रोत्साहन राशि न देने का आरोप।इमरजैंसी हाल के सामने सरकार विरोधी लगाए गए नारे। सरकार की आदेश की जलाई की प्रति। वेतन से अतिरिक्त 25% प्रोत्साहन राशि देने की की गई थी घोषणा।
[5/25, 6:40 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
ब्रेकिंग
अयोध्या।
कोरोना महामारी के आपातकाल में गौशालाओं में गोवंशओं का बुरा हाल।प्रचंड गर्मी में खुले आसमान में रह रहे हैं गोवंश।कान्हा गौशाला में धूप में तड़प तड़प कर मर रहे हैं गोवंश।सूखे भूसे और चुनी चोकर की मात्रा में भी भारी धांधली।गौशाला में गोवंशो की सेवा करने पहुंचे गौ रक्षक रितेश दास का कान्हा गौशाला प्रशासन पर बड़ा आरोप।गौशाला की स्थिति बेहद गंभीर।गौशाला में जानवरों के वीडियो बनाने पर भ्रष्ट कर्मचारियों के गुर्गों ने मारने के लिए दौड़ाया।कई किलोमीटर भागकर बचाई जान। मोटरसाइकिल सवार गुर्गों ने किया हमले का प्रयास।मुर्गी फॉर्म में शरण लेकर बचाई जान। जिले के आला अधिकारियों से की गई फोन से शिकायत।सूचना पर मौके पर पहुंची 112 की पुलिस। पुलिस के पहुंचने पर भागे हमलावर।
[5/25, 6:40 PM] +91 94155 29848: लखनऊ – जिला,क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष चुनाव 15 जून के बाद, 10 जुलाई तक चुनाव सम्पन्न कराने के निर्देश, जून के दूसरे हफ्ते में शुरु होगी चुनावी प्रक्रिया।
[5/25, 6:40 PM] +91 94155 29848: लखनऊ
बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी घिर गए है
दस्तावेजों को छिपाकर बनाया गया था प्रमाण पत्र
प्रशासन के बयानों में विरोधाभास है
लेखपाल ने कहा मेरे हस्ताक्षर नहीं है
एसडीएम ने जारी किया था प्रमाण पत्र
मंत्री के भाई नौकरी पर थे फिर भी प्रमाण पत्र
आय को छिपाकर बनवाया गया था प्रमाण पत्र
2019 में SDM ने जारी किया था प्रमाण पत्र।
[5/25, 6:40 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
जिला अस्पताल में राजकीय नर्सेज संघ शाखा अयोध्या ने भी सरकार से दर्ज कराया विरोध।बांह में काली पट्टी बांधकर किया काम। सरकार की तरफ से एक बराबर प्रोत्साहन राशि न देने का आरोप।इमरजैंसी हाल के सामने सरकार विरोधी लगाए गए नारे। सरकार की आदेश की जलाई की प्रति। वेतन से अतिरिक्त 25% प्रोत्साहन राशि देने की की गई थी घोषणा।
[5/25, 6:40 PM] +91 94155 29848: लखनऊ
जयंत चौधरी आरएलडी के अध्यक्ष बने
कार्यकारिणी की बैठक में अध्यक्ष नामित हुए
जयंत अब आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
कार्यकारिणी की बैठक में अजीत सिंह के निधन पर शोक
आरएलडी कार्यकारिणी ने जयंत को अध्यक्ष चुना
अजीत सिंह के बाद RLD की कमान जयंत को।
More Stories
औरैया08फरवरी2023*सहायल पुलिस ने दिखाया आमजन मानस को मानवता का आईना।
कौशाम्बी08फरवरी*बीस माह बीत जाने के बाद भी सिर कटी महिला के लाश का सुराग लगाने में नाकाम साबित हो रही है चरवा पुलिस।*
जोधपुर08फरवरी*एएचवीवाई योजना के तहत दो दिवसीय शिल्प जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।