विधान सभा क्षेत्र खेरवाड में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्राें,राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्राें में चिकित्सकाें के रिक्त पदाें काे विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री सम्माननीय डाँ दयाराम जी परमार साहब ने वर्तमान में काेराेना महामारी में ग्रामीणों काे शीघ्र चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकार डाँ दिनेश खराडी उदयपुर से बात कर विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में रिक्त चिकित्सकाें के पद भरने पर विधान सभा क्षेत्र खेरवाडा के ब्लाँक काँग्रेस कमेटी,ब्लाँक काँग्रेस कमेटी केशरियाजी दाेनाें ब्लाँकाे के पदाधिकारी,ब्लाँक काँग्रेस के अग्रिम संगठनाें के अध्यक्ष,सदस्य,कार्यकर्ता व पंचायत समिति खेरवाडा की प्रधान श्रीमती पुष्पा मीणा,पंचायत समिति केशरियाजी की प्रधान श्रीमती केशर देवी मीणा,पंचायत समिति नयागाँव की प्रधान श्रीमती कमला परमार,जिला परिषद सदस्य श्री कालुराम मीणा,श्रीमती सविता मीणा,श्रीमती विशल्या काेठारी,श्री विजय राम कलासुआ,क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्य,सरपंचगणाें की ओर से सम्माननीय डाँ दयाराम जी परमार साहब का आभार एवं धन्यवाद अर्पित करते है ।
More Stories
औरैया07जुलाई*अमन के साथ मनाए ईदुल अजहा का त्योहार: समीर मोहम्मद
जोधपुर07जुलाई*महिलाओं के लिए निःशुल्क साप्ताहिक आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया
जोधपुर07जुलाई*चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 8 में हैंडपंप का उद्घाटन किया गया