[6/13, 2:40 PM] +91 97611 82082: *ब्रेकिंग न्यूज़*
*इटावा:-* बैट्री रिक्सा चलाने वाले किशोर की हत्या कर शव कुएं में फेंका
जसवंतनगर इलाके के निलोई गॉव के पास से कुएं से बरामद हुआ शव
पुलिस ने शव बरामद कर भेजा पोस्टमार्टम को
कल शाम से था किशोर गायब, बैट्री रिक्सा एक तालाब से किया गया बरामद
पुलिस मामले की जांच में जुटी।
[6/13, 2:40 PM] +91 97611 82082: ..
*सहसों में मंदबुद्धि महिला से दुष्कर्म*
*महिला की शिकायत पर पुलिस ने भाई और पिता को हिरासत में लिया, आरोपी फरार*
चकरनगर : सहसों थाना के गांव सहसों निवासी एक महिला शनिवार रात्रि समय करीब 11 बजे अपने घर में अकेली लेटी थी। इसी दौरान गांव का ही एक अराजक तत्व अदरक खरीदने के बहाने गया और घर में घुस गया। महिला जैसे ही अदरक लेने कमरे में गयी तो उक्त युवक ने महिला को दबोचकर उसके साथ जबरियां दुष्कर्म किया। पीड़ित महिला की शिकायत पर सहसों थाना पुलिस ने आरोपित के भाई व पिता को हिरासत में लिया और आरोपी मौके से फरार हो गया।
More Stories
बाँदा02फरवरी*परीक्षा देने आई दो सगी बहनें प्रेमियों के साथ हुई फुर्र,दोनों पतियों ने दर्ज कराई रिपोर्ट*
कानपुर नगर02फरवरी2023*रोवर्स मैदान पर पहुंचते ही झलक पड़े आंसू**कानपुर आते ही भव्य स्वागत व अभिनन्दन*
कानपुर02फरवरी*आज लगेगी गांव में चौपाल सचिव व प्रधान सुनेगे जनता की शिकायत