[6/13, 2:40 PM] +91 97611 82082: *ब्रेकिंग न्यूज़*
*इटावा:-* बैट्री रिक्सा चलाने वाले किशोर की हत्या कर शव कुएं में फेंका
जसवंतनगर इलाके के निलोई गॉव के पास से कुएं से बरामद हुआ शव
पुलिस ने शव बरामद कर भेजा पोस्टमार्टम को
कल शाम से था किशोर गायब, बैट्री रिक्सा एक तालाब से किया गया बरामद
पुलिस मामले की जांच में जुटी।
[6/13, 2:40 PM] +91 97611 82082: ..
*सहसों में मंदबुद्धि महिला से दुष्कर्म*
*महिला की शिकायत पर पुलिस ने भाई और पिता को हिरासत में लिया, आरोपी फरार*
चकरनगर : सहसों थाना के गांव सहसों निवासी एक महिला शनिवार रात्रि समय करीब 11 बजे अपने घर में अकेली लेटी थी। इसी दौरान गांव का ही एक अराजक तत्व अदरक खरीदने के बहाने गया और घर में घुस गया। महिला जैसे ही अदरक लेने कमरे में गयी तो उक्त युवक ने महिला को दबोचकर उसके साथ जबरियां दुष्कर्म किया। पीड़ित महिला की शिकायत पर सहसों थाना पुलिस ने आरोपित के भाई व पिता को हिरासत में लिया और आरोपी मौके से फरार हो गया।
More Stories
औरैया 05 जुलाई *पिता की डांट से क्षुब्ध बेटा ने फांसी लगाकर दी जान*
औरैया 05 जुलाई *पेट्रोलपंप कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत*
औरैया 05 जुलाई *मिशन शक्ति के तहत चलाया एन्टी रोमियो अभियान*