ब्रेकिंग… अयोध्या 11 जून
नदी में कूदने वाली 13 साल की किशोरी की पुलिस और राहगीर ने बचाई जान
मौके से गुज़र रहे राहगीर ने किशोरी को नदी में कूदने से बचाया
किसी बड़ी बात से नाराज 13 साल की किशोरी पक्के पुल के पास के नए वाले पुल से थी कूदने वाली
रूमी गेट चौकी इंचार्ज ज्ञानेश सिंह को दी गई सूचना,
चौकी इंचार्ज ने तत्काल अपनी टीम और राहगीर की मदद से किशोरी को सकुशल लेकर आये चौकी
13 साल की किशोरी फैजुल्लाह गंज ढाल की रहने वाली है
चौकी इंचार्ज ने दी किशोरी के घरवालों को सूचना, किशोरी को लेने चौकी पहुंचे किशोरी के चाचा और फूफा
किशोरी के सकुशल मिलने पर उसके घरवालों ने किया चौकी इंचार्ज ज्ञानेश सिंह और उनकी टीम का धन्यवाद
चौक कोतवाली अंतर्गत रूमी गेट चौकी क्षेत्र का मामला
More Stories
औरैया 08 फरवरी *1858 की क्रांति को भूला शासन व प्रशासन शहीद हुये पूर्वजों की श्रद्धाजलि सभा राजनैतिक उपेक्षा के बाद भी ऐतिहासिक सभा सम्पन्न हुई*
कानपुर07फरवरी2023*संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार कि पीट-पीटकर की हत्या
टोंक07फरवरी*बजट के विरोध में किसानों ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।