बाँदा 16 जून*चौकीपुरवा के युवक को बाइक में खड़े होकर फोन से बात करते समय साँप ने काटा,परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया
पैलानी।पैलानी थाना क्षेत्र के चौकीपुरवा का अनुज पुत्र रामकिशोर सिंह उम्र 22 साल बुधवार की शाम को थाना क्षेत्र के ही चंदवारा गांव से बाइक के द्वारा निमंत्रण से वापस आते बड़ागांव के पास में किसी का फोन आ जाने पर गाड़ी खड़ी करके बात करने लगा तभी एक छोटे से साँप ने पैर में काट लिया।वहाँ पर एक हैण्डपम्प में पानी से काटी गई जगह को अच्छे से धोकर अपने घर आकर परिजनों को बताया।परिजनों ने तुरत ही उसको जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर गए जहाँ पर उसका इलाज किया गया।साथ आया उसके बड़े भाई अजय ने बताया कि चंदवारा गांव से निमंत्रण से वापस आते समय बड़ागांव के पास में साँप ने काट लिया है।जसपुरा के सरकारी अस्पताल इलाज चल रहा है।
यूपी आजतक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
पंजाब04जुलाई*आप सरकार अबोहर से कर रही है सौतेला व्यवहार : संदीप जाखड़
बांदा04जुलाई*मानकों को ताक पर ऱखकर किया जा रहा नाले का निर्माण-शालिनी पटेल
कौशाम्बी04जुलाई*गौ संरक्षण केंद्र के निर्माण में धांधली ही धांधली*