बहराइच 29 मई*247 पव्वा देशी शराब प्रत्येक 200 ml के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
ब्यूरो रिपोर्ट. राम निवास चंचल
रूपईडीहा बहराइच । पुलिस अधीक्षका जनपद बहराइच सुजाता सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो व शराब बनाने वाले व बेचने वाले के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा अशोक कुमार सिंह मय पुलिस बल व आबकारी विभाग के आबकारी निरीक्षक श्री अरविंद कुमार सिंह मय टीम के सयुक्त रूप से शराब की दुकानों की चेकिंग के दौरान देवरा चौराहे पर देशी शराब की दुकान को चेक किया तो उक्त दुकान अनुज्ञापन निर्धारित चौहद्दी पर नही पाई गई उक्त दुकान 500 मीटर दूर ग्राम सरवन तारा जाने वाले रास्ते के मोड़ पर गुमटी में देशी शराब बेचते हुए बहादुर पुत्र धर्मराज जायसवाल निवासी सरवन तारा थाना रूपईडीहा बहराइच मिले दुकान में पांच गट्टे में कुल 247 पव्वे बरामद हुआ अभियुक्त को माल सहित गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 159/ 2021 धारा 60 /64 उत्तर प्रदेश शुल्क आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया !
More Stories
हरदोई01फरवरी*दूध वाहन छोटा हाथी से बाइक सवार की जबरदस्त भिडन्त मे एक की मौत एक गम्भीर।
कौशाम्बी01फरवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
कानपुर देहात01फरवरी2023*हार्डवेयर एवं पेंट की दुकान में लगी भीषण आग*