बहराइच 13 जून*वक़्फ़ बोर्ड सदस्या सबीहा अहमद ने किया अवकाफ की जायदादों का निरीक्षण*
बहराइच (तरुणमित्र)। यू पी सुन्नी सेन्ट्रल वक़्फ़ बोर्ड की सदस्या सबीहा अहमद ने रविवार को अचानक यहाँ पहुंच कर अवकाफ की जायदादों का निरिक्षण किया और हज़रत सैय्यद सालार मसूद गाज़ी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर फूल व चादर पेश की है।
बोर्ड सदस्या सबीहा अहमद ने दरगाह प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सैयद शमशाद अहमद एडवोकेट सदस्य दिलशाद अहमद एडवोकेट व बच्चे भारती के साथ सिविल लाइन आलूबघ और जामा मस्जिद वक़्फ़ जायदाद और नानपारा बाईपास रोड स्थित
वक़्फ़ छोटी तकिया में दर्ज जायदाद हज़रत अफजलुद्दीन अमीर माह शाह रह0 आज़ाद इंटर कॉलेज बक्शीपुरा मस्जिद व दरगाह शरीफ स्थित निकहघर क़दमरसूल ग़ाज़ी गर्ल्स इंटर कॉलेज गेस्ट हॉउस दरगाह दफ़्तर एवं दरगाह प्रबन्ध समिति द्वारा ख़रीदी गयी जायदादों व रिकॉर्डों का निरीक्षण किया
उन्होंने दरगाह समिति द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों को देख समिति के अध्यक्ष सैयद शमशाद एडवोकेट की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश के अन्य मुतवल्लियान को यहां से नसीहत हासिल करना चाहिए कि वक़्फ़ जायदादों को किसी सवारा व बढाया जाता है उन्होने अंदरूनी किले में कराये गए कार्यों को देखकर कहा कि इस इतिहासिक धरोहर को बचाने के लिए जो प्रयास किये गए हैं वह काबिलेतारीफ हैं अमीरमाह में साजिद अली एडवोकेट व दरगाह शरीफ में गिरदावर हाजी अज़्मतुल्लाह ने तबरुक के तौर मज़ार की चादर पेश की
More Stories
औरैया 08 फरवरी *1858 की क्रांति को भूला शासन व प्रशासन शहीद हुये पूर्वजों की श्रद्धाजलि सभा राजनैतिक उपेक्षा के बाद भी ऐतिहासिक सभा सम्पन्न हुई*
कानपुर07फरवरी2023*संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार कि पीट-पीटकर की हत्या
टोंक07फरवरी*बजट के विरोध में किसानों ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।