March 30, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

बहराइच 10 जून -रुपईडीहा पुलिस ने पकड़ी जड़ी बूटी की खेप

स्क्रिप्ट – यूपी – बहराइच

बहराइच 10 जून -रुपईडीहा पुलिस ने पकड़ी जड़ी बूटी की खेप

रिपोर्ट- रामनिवास चंचल

एंकर-बहराइच- जनपद में थम नही रहा है तस्करी का कारोबार रुपईडीहा पुलिस ने बड़ी मात्रा में पकड़ी जड़ी बूटी की खेप तेज तर्रार एसपी सुजाता सिंह ने रुपईडीहा थाने का दौरा एसपी ने बताया कि रुपईडीहा पुलिस के हत्थे एक जड़ी बूटी तस्कर हाथ लगा है जिसके पास से भरी मात्रा में जड़ी बूटी बरामद हुई है।बाकी अन्य साथी भागने में कामयाब हुए है जिनके धर पकड़ की कोशिस जारी है।

बाईट-एसपी सुजाता सिंह बहराइच