बहराइच 03 जून*जिला कोंग्रेस ने आयोजित किया सेवा सत्याग्रह
बहराइच। आज दिनांक 3 जून 2021 को जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष इं जय प्रकाश मिश्र “जे.पी” ने रिसिया ब्लाक के बरईपारा में सेवा सत्याग्रह कार्यक्रम के तजत ग्राम प्रधानों को राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जी द्वारा प्रेषित पत्र, दवा का वितरण व सेनिटाइजेशन करके रिसिया ब्लाक की वितरण सामग्री को कांग्रेसजनों को सौंपा।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष इं जय प्रकाश मिश्र “जे.पी” ने कहा कि कांग्रेस ने सदैव जनता की सेवा की है। भाजपा सरकार की खोखली नीति से जनता त्रस्त हो चुकी है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला नेत्री रेहाना अंजुम, हाजी शकील अहमद, नदीम अहमद, राघवेंद्र द्विवेदी पुल्लू, मोहम्मद, अमर नाथ शुक्ल, गौरव मिश्रा “गौरी” सहित तमाम से लोग मौजूद रहे।
More Stories
रायबरेली 30 मार्च* जिला रायबरेली अंतर्गत थाना खीरों में निकली गयी रामनवमी शोभा यात्रा।
कौशाम्बी30मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
मथुरा 30 मार्च 2023 को मां चंद्रावली माता के मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़। संवाददाता गौतम राज कैमरामैन यूपी आज तक मथुरा 30 मार्च को चैत्र नवरात्र में नौ दिवसीय रामनवमी वाले दिन थाना जमुनापार बलदेव रोड चंद्रावली माता के मंदिर पर भारी मात्रा में उमरी भक्तों की भीड़। बड़े ही धूमधाम और गाने बाजो के साथ माता का डोला सजाकर स्नेह भक्ति और प्रेम से माता का डोला चढ़ाने आ रहे हैं । वक्त नवमी के पहले ही दिन से तैयारियां शुरू कर देते हैं भक्तों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ माता की पूजा अर्चना कर माता के नाम के जोर जोर से नारे लगाए जय माता दी जय माता दी।