फिरोजाबाद 03 जून*शादी के बाद दर – दर भटक रही गर्भवती युवती को न घर मिला और ना ही पुलिस से न्याय*
पूरा मामला थाना उत्तर क्षेत्र के अंतर्गत नगला भाऊ मैं रहने वाली रजनी यादव से जुड़ा हुआ है
,अब हालात ये है कि न्याय के लिए दर दर भटक रही है युवती ,,न्याय के लिए। अपनी गर्भवती बहन को ससुराल में घुसने के लिए भाई कर रहा है मन्नते । वही थाना उत्तर पुलिस नही कर रही कोई कार्यवाही ।
मामला फिरोजाबाद में थाना उत्तर इलाके के नगला भाऊ की रहने वाली रजनी यादव का है ,रजनी की शादी 11 माह पूर्व 30 जून 2020 को श्यामसुंदर निवासी इंदिरा नगर थाना उत्तर के साथ पूर्ण रीति रिवाज के और दान दहेज देकर हुई थी शादी के 8 महीने बाद जब रजनी प्रेगनेंट थी तो रजनी का भाई आदित्य जब बहन को ससुराल छोड़ने गया तो ससुराली जनों ने दोनों बहन भाई को घर में घुसने नहीं दिया और कहा कि इस बच्चे को गिरा दो जिस पर रजनी तैयार नहीं हुई तो ससुराली जनों ने मारपीट कर भगा दिया
हालांकि कई बार परिवारीजनों एवं रिश्तेदारों के साथ बातचीत हुई लेकिन हर बार नतीजा नहीं निकला हालांकि महिला ने कोर्ट में केस कर दिया है वही भाई बहन ने ससुराली जनों पर आरोप लगाया कि जब वह ससुराल गए थे तो उनके साथ मारपीट की गई जिसकी रिपोर्ट थाना उत्तर में दर्ज करा दी गई जबकि कई बार रजनी पुलिस के चक्कर काट चुकी है लेकिन पुलिस हर बार कार्यवाही की बात कह कर टाल देती है ,,ऐसे में भाई अपनी गर्भवती बहन को न्याय दिलाने के लिए दर-दर भटक रहा है, वही जब इसकी शिकायत सीओ सिटी से की गई तो उन्होंने भी कार्यवाही की बात कह दी लेकिन कार्यवाही नहीं की गई वही रजनी का कहना है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह कर लेगी ।
बाइट — रजनी यादव , पीडिता
बाइट — आदित्य यादव पीड़िता का भाई
More Stories
हरदोई01फरवरी*दूध वाहन छोटा हाथी से बाइक सवार की जबरदस्त भिडन्त मे एक की मौत एक गम्भीर।
कौशाम्बी01फरवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
कानपुर देहात01फरवरी2023*हार्डवेयर एवं पेंट की दुकान में लगी भीषण आग*