March 30, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

फतेहपुर 11 जून*शादी के 6 माह बाद से शबनम निशा दर दर भटकने को मजबूर

फतेहपुर 11 जून*शादी के 6 माह बाद से शबनम निशा दर दर भटकने को मजबूर

ग्राम कोंडर थाना असोथर ब्लाक सौसर निवासी अनवर खान जी ने अपनी लड़की शबनम निशा जी की जगाई के पुरवा में शादी की थी । लड़की को मात्र 6 महीने रखने के बाद शबनम का शौहर शबनम को उसके घर छोड़ गया तबसे लेकर आज 7 वर्ष हो गए  न ही लड़की को लेने आया और न ही कोई किसी प्रकार का खर्चा बगैरह देता है बेचारी अपने बूढ़े माँ बाप पर मुसीबत बनी हुई है।

मामला काफी दिनों से चलता आ रहा है इनकी सुनवाई कहीं नहीं हो रही  है। एक तो बेचारी शबनम स्वयं ही परेशान हैं और दूसरी साथ मे एक 4-5साल की गोद मे बच्ची भी है।

थाना चकेरी में भी प्रार्थिनी के पिता अनबर खान जी ने अपनी बच्ची के सम्बंध में एक शिकायती पत्र दिया उसपर भी कोई सुनाई आजतक नही हुई

मैं मोहम्मद शकील कानपुर ब्यूरो चीफ यूपी आजतक सोशल मीडिया को पहुंचाते हुए धन्यवाद

You may have missed

1 min read