फतेहपुर 11 जून*शादी के 6 माह बाद से शबनम निशा दर दर भटकने को मजबूर
ग्राम कोंडर थाना असोथर ब्लाक सौसर निवासी अनवर खान जी ने अपनी लड़की शबनम निशा जी की जगाई के पुरवा में शादी की थी । लड़की को मात्र 6 महीने रखने के बाद शबनम का शौहर शबनम को उसके घर छोड़ गया तबसे लेकर आज 7 वर्ष हो गए न ही लड़की को लेने आया और न ही कोई किसी प्रकार का खर्चा बगैरह देता है बेचारी अपने बूढ़े माँ बाप पर मुसीबत बनी हुई है।
मामला काफी दिनों से चलता आ रहा है इनकी सुनवाई कहीं नहीं हो रही है। एक तो बेचारी शबनम स्वयं ही परेशान हैं और दूसरी साथ मे एक 4-5साल की गोद मे बच्ची भी है।
थाना चकेरी में भी प्रार्थिनी के पिता अनबर खान जी ने अपनी बच्ची के सम्बंध में एक शिकायती पत्र दिया उसपर भी कोई सुनाई आजतक नही हुई
मैं मोहम्मद शकील कानपुर ब्यूरो चीफ यूपी आजतक सोशल मीडिया को पहुंचाते हुए धन्यवाद
More Stories
रायबरेली 30 मार्च* जिला रायबरेली अंतर्गत थाना खीरों में निकली गयी रामनवमी शोभा यात्रा।
कौशाम्बी30मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
मथुरा 30 मार्च 2023 को मां चंद्रावली माता के मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़। संवाददाता गौतम राज कैमरामैन यूपी आज तक मथुरा 30 मार्च को चैत्र नवरात्र में नौ दिवसीय रामनवमी वाले दिन थाना जमुनापार बलदेव रोड चंद्रावली माता के मंदिर पर भारी मात्रा में उमरी भक्तों की भीड़। बड़े ही धूमधाम और गाने बाजो के साथ माता का डोला सजाकर स्नेह भक्ति और प्रेम से माता का डोला चढ़ाने आ रहे हैं । वक्त नवमी के पहले ही दिन से तैयारियां शुरू कर देते हैं भक्तों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ माता की पूजा अर्चना कर माता के नाम के जोर जोर से नारे लगाए जय माता दी जय माता दी।