प्रतापगढ़ 08 जून*प्रतापगढ़ जिले में चिकित्सा के नाम पर विश्नाथगंज विधानसभा में 3 करोड़ 20 लाख गायब
*मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने प्रतापगढ़ जिले में चिकित्सा के नाम पर विश्नाथगंज विधानसभा में 3 करोड़ 20 लाख के* *ऊपर का रुपये* *सरकारी खजाने में चला गया और विधायक निधि 3करोड़ 20 लाख के ऊपर मुख्यमंत्री ने हजम कर लिया यह भाजपा की सरकार उस रुपये से की चिकित्सीय कार्य कोरोना का नही कराया वाह भाजपा की सरकार बिसनाथगंज विधानसभा में आखिर विधायक क्या करे आम जनता परेशान है विधायक नल देगे उसके खिलाफ विधायक निधि देंगे उसके खिलाफ आखिर कहां से करे विधायक डॉ आर के वर्मा* *मुख्यमंत्री के ग़लत नीतियों के कारण ऐसे ही विधायक लोग परेशान हो गए वाह योगी* *आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश सरकार विधायको को परेशान इसी तरह कर दे विधायक निधि का रुपये सरकार द्वारा हजम कर दिया गया,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
बाईट डॉ आर के वर्मा विधायक बिसनाथगंज विधानसभा प्रतापगढ़*,,,,
More Stories
औरैया 08 फरवरी *1858 की क्रांति को भूला शासन व प्रशासन शहीद हुये पूर्वजों की श्रद्धाजलि सभा राजनैतिक उपेक्षा के बाद भी ऐतिहासिक सभा सम्पन्न हुई*
कानपुर07फरवरी2023*संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार कि पीट-पीटकर की हत्या
टोंक07फरवरी*बजट के विरोध में किसानों ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।