प्रतापगढ़ 07 जून*चोरी की मोटर साइकिल के साथ 01 अभिुक्त गिरफ्तारः-(थाना कोतवाली नगर)-*
*जनपद के थाना कोतवाली नगर से उ0नि0 श्री सचिन पटेल मय हमराह* द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के निर्मल पैलेसे के पास से एक व्यक्ति फिरोज अहमद पुत्र नियाद अहमन नि0 विवेक नगर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ को चोरी की एक अदद हीरो स्प्लेण्डर प्रो मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 470/21 धारा 411, 465, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
01. फिरोज अहमद पुत्र नियाद अहमन नि0 विवेक नगर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
*बरामदगी-*
01. एक अदद हीरो स्प्लेण्डर प्रो मोटर साइकिल जिस पर यूपी 72 एस 9334 अंकित।
*पुलिस टीम-* उ0नि0 श्री सचिन पटेल मय हमराह थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
More Stories
बाँदा02फरवरी*परीक्षा देने आई दो सगी बहनें प्रेमियों के साथ हुई फुर्र,दोनों पतियों ने दर्ज कराई रिपोर्ट*
कानपुर नगर02फरवरी2023*रोवर्स मैदान पर पहुंचते ही झलक पड़े आंसू**कानपुर आते ही भव्य स्वागत व अभिनन्दन*
कानपुर02फरवरी*आज लगेगी गांव में चौपाल सचिव व प्रधान सुनेगे जनता की शिकायत