पूर्णिया बिहार16फरवरी 25* मदरसा तन्ज़िमिया बड़ा ईदगाह के 100 साल पूरे होने पर जलसे का आयोजन।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। कुल्हैया डेवलपमेंट developmental के बैनर तले अमोर के पूर्व विधायक हाजी मुजफ्फर हुसैन को खिराजे अकीदत पेश करने हेतु साथ ही मदरसा तंजीमियां के पूरे 100 साल होने पर एक अजीमुश्शान जलसे का आयोजन किया गया। इस नजरीया से आज ऐतिहासिक दिन रहा , पूर्णिया जिले के मदरसा तन्ज़िमिया बड़ा ईदगाह अपने 100 साल पूरे कर रहा है। यह मदरसा सिर्फ एक तालीमी इदारा नहीं बल्कि एक ऐसी रौशन मीनार है जिसने इल्म, तहज़ीब, और इंसानियत की शमां जलाए रखी है।
इस मदरसे की तारीख गौरवशाली है। यह मदरसा भारत की आज़ादी से पहले का है और इसका स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। यहाँ से तालीम हासिल करने वाले कई छात्र आगे चलकर समाज के मार्गदर्शक बने। मरहूम सांसद मौलवी ताहिर साहिब इसी मदरसे के रोशन चिरागों में से एक थे। जो संविधान सभा के सदस्य भी रहे। यह इस बात का सुबूत है कि यह मदरसा न केवल धार्मिक तालीम का गहवाह रहा, बल्कि राष्ट्रीय चेतना और समाज सेवा का भी मजबूत केंद्र रहा है। इसी वज़ह कर आज मदरसा के 100 साल पूरे होने पर अज़ीमशशान जलसा का आयोजन किया गया जिस में बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश मौलाना हजरत शरीक हुए इस जलसे कि अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के मौलाना खालिद नदवी ने किया इस मौके पर यूपी के मोलाना ज़फ़र नदवी पूर्व विधायक सबा जफर, कसबा विधायक आफाक आलम, पूर्णिया कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर मुजाहिद हुसैन डॉक्टर एम इस्लाम, मोहम्मद इकबाल, हां जी जफर,मोहम्मद तनवीर आलम, मोहम्मद एजाज आलम, मोहम्मद यासीन, एडवोकेट मोहम्मद मजहर, मोहम्मद मदरसा मदरसा सेक्रेटरी मोहम्मदअफाक आलम, मुखिया शकीर आलम, मोहम्मद दबीर आलम, मुखिया मुख्तार आलम, फसी, मोहम्मद जुम्मन के अलावा सैकड़ो की संख्या में अकीदतमंदों लोगों ने शिरकत की।
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-