February 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार1जनवरी25*कोडीन युक्त कफ सिरप का 2894 बोतल के साथ किया गया गिरफ्तार।

पूर्णिया बिहार1जनवरी25*कोडीन युक्त कफ सिरप का 2894 बोतल के साथ किया गया गिरफ्तार।

पूर्णिया बिहार1जनवरी25*कोडीन युक्त कफ सिरप का 2894 बोतल के साथ किया गया गिरफ्तार।

यूपी आजतक पूर्णिया से जिला ब्यूरो चीफ मोहम्मद इरफान कामिल।

पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले‌ के सहायक खजाँची थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि माधोपाड़ा स्थित रूहुल अमीन, पिता-हाजी अमीरूद्दीन के घर में रह रहे किरायेदार राजा खान के द्वारा बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप रखकर खरीद-बिक्री किया जा रहा है। प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के साथ माधोपाड़ा स्थित रूहुल अमीन, पिता-हाजी अमीरूद्दीन के घर पहुँची तो दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये जिसे साथ के पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्तियों का नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम क्रमशः 1. मो० इस्तियाक आलम, उम्र-42 वर्ष, पिता-स्व० एनुल हक, सा०-बसंतपुर, वार्ड नं0-46, थाना-सदर, जिला पूर्णियाँ तथा 2. राजा खान, उम्र 33 वर्ष, पिता-अली मो० खान, सा०-फरीमगोला, वार्ड नं0-03, थाना-किशनगंज, जिला- किशनगंज बताये। पकड़ाये व्यक्तियों एवं उनके कमरे की विधिवत तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में उनके कमरे से कुल-2894 बोतल प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप (प्रत्येक 100 ml का), एवं उनके पास से तीन मोबाइल, एक चारपहिया वाहन एवं एक बुलेट बरामद किया गया। तत्पश्चात बरामद प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप, तीन मोबाइल, एक चारपहिया वाहन एवं एक बुलेट को विधिवत जप्त करते हुए अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में सहायक खजाँची थाना के पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय एवं सराहनीय रही है। बिहार पुलिस
गिरफ्तारी :-
1. मो० इस्तियाक आलम, उम्र 42 वर्ष, पिता-स्व० एनुल हक, सा०-बसंतपुर, वार्ड नं0-46, थाना-सदर, जिला-पूर्णियाँ,
2. राजा खान, उम्र 33 वर्ष, पिता-अली मो० खान, सा०-फरीमगोला, वार्ड नं0-03, थाना-किशनगंज, जिला-किशनगंज।
बरामदगी :-
1. कोडिन युक्त कफ सिरप 2894 बोतल (प्रत्येक 100 ml का)
2. मोबाइल-03
3. बुलेट-01 (रजि० नं0-BR37N-6798)
विश्वास संकल्प हमारा 4. चारपहिया वाहन-01 (रजि0 नं0-BR37K-3751)
छापामारी दलः-
1. पु०अ०नि०-सह-थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार,
2. पु०अ०नि०-कुमार पंकज,
3. पु०अ०नि०-तनुजा कुमारी,
4. पी०टी०सी०/187- पप्पू कुमार सिंह,
5. सि0/28-बलराम दूबे,
6. सशस्त्र बल, सभी थाना सहायक खजाँची।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.