पूर्णिया बिहार 4 अप्रैल25* मोटरसाइकिल से ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई:- अनुमंडल पदाधिकारी
ट्राफिक नियमों का उल्लंघन एवं मादक पदार्थों का सेवन करने वालों के विरुद्ध होगी विधि सम्मत कार्रवाई:-
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। श्री श्री पार्थ गुप्ता भा०प्र०से० अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया की अध्यक्षता में रामनवमी पर्व के मद्देनजर गुरुवार को सहायक खजांची थाना पूर्णिया में अनुमंडल स्तरीय शान्ति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित शान्ति समिति के सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए बैठक की शुरुआत की गई।
अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा रामनवमी पर्व को शान्ति पूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए पूर्णिया प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।
जिले में रामनवमी पर्व शान्ति पूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारी पहले से कर ली गई है।
थाना एवं अनुमण्डल स्तर पर शांति समिति/आयोजन समिति की बैठक कर ली गयी है तथा सभी संवेदनशील स्थलों पर दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सहित सभी ऐहतियाती कार्रवाई प्रशासन के स्तर से की जा रही है।
शांति समिति में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि डीजे पर पूरी प्रतिबंध है । जुलूस अखाड़ा के लिए निबंध करना अनिवार्य होगा।
अनुमंडल पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि यदि मादक पदार्थों का सेवन कर उत्तेजक एवं उतावले ढंग से तीव्र गति से मोटरसाइकिल चलाने वाले तथा उदंड की तरह मोटरसाइकिल के साइलेंसर से आवाज (ध्वनी- प्रदूषण) निकालने वाले और ट्राफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें ।
अश्लील गाना बजाने वालों पर भी कार्रवाई करने का निदेश संबंधित थाना अध्यक्ष को दिया गया है तथा लाउडस्पीकर एक्ट का अनुपालन भी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।
अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जगह-जगह “रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है तथा वाहनों की सतत् एवं सघन जाँच की जा रही है।
इसके अतिरिक्त संवेदनशील स्थलों पर फ्लैग मार्च तथा अन्य एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।
अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सोशल मीडिया पर सतत निगरानी करने तथा किसी भी प्रकार का अफवाह फैलाने वाले लोगों पर नियमानुसार कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूर्णिया के द्वारा उपस्थित थाना प्रभारियों को निदेश दिया गया कि अपने क्षेत्र में रामनवमी पर्व के दौरान लगातार गतिशील रहेंगे।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा सभी थाना प्रभारी को निदेश दिया गया कि कोई भी अगर डीजे बजाते पकड़ा जाए तो उसपर कड़ी कार्रवाई करना सुनिश्चित करे।
रामनवमी पर्व के मद्देनजर 24×7 कंट्रोल रूम अनुमण्डल एवं जिला स्तर पर प्रभावी रूप से कार्यरत रहेगा।
आम लोगों को यदि किसी तरह की सूचना प्राप्त होती है तो वे इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष (दूरभाष) संख्या-06454-243000) सहित जिला प्रशासन को दें।
अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूर्णिया द्वारा अनुमंडल स्तरीय शांति समिति के सभी सदस्यों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी गई।
अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी पूर्णिया वासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी गई तथा रामनवमी पर्व को आपसी भाईचारे से परिपूर्ण होकर हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील किया गया है।
बैठक में संबंधित थाना अध्यक्ष ,
अनुमंडल स्तरीय शांति समिति के सभी सदस्यगण एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
अयोध्या04मई25*अवैध खनन पर रोक के लिए रजिस्टर खनन स्थलों पर बोर्ड लगाना हो अनिवार्य:
कानपुर नगर04मई25*कानपुर चमनगंज थाना क्षेत्र में चार मंजिला इमारत में लगी आग*
मथुरा4मई2025*को मांट में निकाली भव्य परशुराम जयंती