पंजाब18जून*9 हजार रूपये की नगदी वापिस लौटाकर दी ईमानदारी की मिसाल
अबोहर, 18 जून (शर्मा): गांव बल्लुआना निवासी ठेकेदार कुंदन ने 9 हजार रूपये की नगदी वापिस लौटाकर ईमानदार की मिसाल पेश की है। कुंदन सिंह ने यह राशि गांव चननखेड़ा निवासी सूरज राम की गुम हो गई थी जो कुंदन सिंह को मिल गई। कुंदन सिंह ने सूरज राम को लौटा दी। सूरज राम ने कुंदन सिंह ठेकेदार का आभार व्यक्त किया है।
फोटो: 8 राशि लौटाते कुंदन सिंह ठेकेदार।
More Stories
जालौन07जुलाई**सीनियर आई०सी०आर०पी० टीम का समूह की महिलाओं को भड़काऊ ब्यान
औरैया07जुलाई*अमन के साथ मनाए ईदुल अजहा का त्योहार: समीर मोहम्मद
जोधपुर07जुलाई*महिलाओं के लिए निःशुल्क साप्ताहिक आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया