पंजाब18जून*राजस्थान से 500 नशीली गोलियां ला रहे ट्रक ड्राईवर ट्राले सहित काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 18 जून (शर्मा): फिरोजपुर के डीआईजी हरदयाल सिंह मान के दिशा निर्देशों पर फाजिल्का के एसएसपी दीपक हिलौरी, एसपीडी अजय राज सिंह, एसपी हैडक्वाटर मनविंद्र सिंह, डीएसपी अबोहर राहुल भारद्वाज, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी क्राईम एंड वूमैन गुरमीत सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना खुईयांसरवर के प्रभारी सुखपाल सिंह ,चौकी कल्लरखेड़ा प्रभारी बलवीर सिंह, एएसआई प्रगट सिंह दौरान गश्त गांव कल्लरखेड़ा में नाकाबंदी कर रखी थी कि इतने में एक ट्रक ट्राला पीबी 05 एस 9361 आता दिखाई दिया। शक के आधार पर ट्रक को रोका गया। तलाशी लेने पर ट्रक ड्राईवर व कंडक्टर से 500 नशीली गोलियां बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान श्रवण सिंह पुत्र मेजर सिंह भंगाला तरनतारन व कंडक्टर कारज सिंह पुत्र सुखचैन सिंह वासी वरनाला जिला तरनतारन के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना खुईयांसरवर में मुकदमा नं. 79, 17.06.2021 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायाधीश जसप्रीत सिंह मिन्हास की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
फोटो:1, पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
जोधपुर05जुलाई*भीषण हादसा: जिंदा जल गए 3 लोग, 2 ट्रेलर टकराए*
मऊरानीपुर05जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे
औरैया04जुलाई*स्कूल रेडिनेस व निपुण भारत कार्यक्रम को परखा-