पंजाब18जून*बलात्कार करने वाले तीन आरोपी काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 18 जून (शर्मा):नगर थाना के प्रभारी तेजिंद्रपाल सिंह, चौकी सीडफार्म के प्रभारी सर्बजीत सिंह ने लड़की को बहला फुसलाकर अन्य स्थान पर ले जाकर बलात्कार करने के मामले में तीन आरोपी सुरेंद्र सिंह उर्फ काली पुत्र बगगा सिंह, बीरू पुत्र कालीचरण वासी अजीत नगर व सुनील कुमार पुत्र ओमप्रकाश वासी अजीत नगर को काबू करने में सफलता हासिल की है। तीनों आरोपियों को आज न्यायाधीश जसप्रीत सिंह मिन्हास की अदालत में पेश किया गया जहां से योग्य न्यायाधीश ने उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी संदीप सिंह उर्फ सिप्पी पुत्र देसराज को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। मली जानकारी अनुसार नगर थाना पुलिस के अंतर्गत आती चौकी सीडफार्म के प्रभारी सर्बजीत सिंह व महिला कांस्टेबल ने लड़की के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 123, 10.06.2021 भांदस की धारा 376डी 363, 366, 354ए, 354डी, 506 आईपीसी के तहत सिप्पली पुत्र देसराज, काली पुत्र बग्गा सिंह, बीरू पुत्र कालीचरण वासी अजीत नगर व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था। चारों आरोपियों ने लड़की को बहला फुसलाकर यहकर तुम्हारी मां इधर है अन्य स्थान पर ले गये। जहां चारों ने उससे गैंगरेप किया।
फोटो:3, पुलिस पार्टी व आरोपी
More Stories
औरैया 08 फरवरी *1858 की क्रांति को भूला शासन व प्रशासन शहीद हुये पूर्वजों की श्रद्धाजलि सभा राजनैतिक उपेक्षा के बाद भी ऐतिहासिक सभा सम्पन्न हुई*
कानपुर07फरवरी2023*संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार कि पीट-पीटकर की हत्या
टोंक07फरवरी*बजट के विरोध में किसानों ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।