पंजाब18जून*धर्मपुरा निवासी बलराम को बठिण्डा पुलिस ने गिरफ्तार किया
अबोहर, 18 जून (शर्मा): बठिण्डा पुलिस द्वारा आज गांव धर्मपुरा में छापा मारकर बलराम पुत्र रामनारायण को रात्रि समय जे.ई. के घर में घुस कर उसके साथ मारपीट करने तथा मोबाईल छीनने के मामले में गिरफ्तार किया गया। उसे आज बठिण्डा की अदालत में पेश किया जायेगा। इस मामले में अभी उसका बेटा सुरेंद्र कुमार व चार अन्य लोग फरार बताये जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार वाटरवर्कस बठिण्डा में जे.ई. ओमप्रकाश के बयानों के आधार पर पुलिस ने मुकदमा नं. 100 , धारा 323, 506, 380, 458 व अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था। आरोप है कि ओमप्रकाश जे.ई. पुत्र रामनारायण हालाबाद बठिण्डा धर्मपुरा निवासी ने बताया कि उसके क्वाटर में बलराम व सुरेंद्र कुमार व अन्य लोग करीब साढ़े 3 बजे आये और उसके साथ मारपीट की व उसका मोबाईल लेकर फरार हो गये। इस मामले की जांच जारी है।
फोटो:6, आरोपी व पुलिस पार्टी
More Stories
जोधपुर05जुलाई*भीषण हादसा: जिंदा जल गए 3 लोग, 2 ट्रेलर टकराए*
मऊरानीपुर05जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे
औरैया04जुलाई*स्कूल रेडिनेस व निपुण भारत कार्यक्रम को परखा-