पंजाब18जून*दानेवाला सतकोसी में चोरी करने वाले दो आरोपी काबू
-सुखदीप सिंह उर्फ लाडी को ज्वैलाईन कोर्ट में पेश किया गया
अबोहर, 18 जून (शर्मा): थाना खुईयांसरवर के प्रभारी सुखपाल सिंह के नेतृत्व में एएसआई पप्पू राम ने जसपाल सिंह पुत्र सुखदेव सिंह वासी दानेवाला सतकोसी के घर में चोरी करने वाले दो आरोपियों सोनू उर्फ निक्का पुत्र मेजर सिंह वासी दानेवाला सतकोसी व खुशदीप सिंह उर्फ लड्डी पुत्र रणतेज सिंह वासी दानेवाला सतकोसी को काबू करने में सफलता हासिल की है। सोनू उर्फ उर्फ निक्का को न्यायाधीश जसप्रीत सिंह मिन्हास की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। दूसरा आरोपी खुशदीप सिंह उर्फ लड्डी को नाबालिग होने के कारण ज्वाईन कोर्ट फाजिल्का में पेश किया जायेगा और पुलिस रिमांड की मांग की जायेगी। एएसआई पप्पू राम ने दोनों आरोपियों से सामान बरामद कर लिया है। मामले की जांच जारी है। मिली जानकारी के अनुसार दानेवाला सतकोसी निवासी जसपाल सिंह पुत्र गुरदेव सिंह के बयानों के आधार पर उसके घर खड़े ट्रैक्टर से सामान चोरी करने के आरोप में मुकदमा नं. 78, 16.06.2021, भांदस की धारा 379 आईपीसी के तहत सोनू उर्फ निक्का पुत्र मेजर सिंह वासी दानेवाला सतकोसी व खुशदीप सिंह उर्फ लड्डी पुत्र रणतेज सिंह वासी दानेवाला सतकोसी के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी
More Stories
हरदोई01फरवरी*दूध वाहन छोटा हाथी से बाइक सवार की जबरदस्त भिडन्त मे एक की मौत एक गम्भीर।
कौशाम्बी01फरवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
कानपुर देहात01फरवरी2023*हार्डवेयर एवं पेंट की दुकान में लगी भीषण आग*