पंजाब18जून*ओवर स्पीड वाहन चलाने वालों के कटेंगे चलाने : एसएसपी
स्पीडोमीटर से होगी निगरानी
अबोहर, 18 जून (शर्मा): फाजिल्का के एसएसपी दीपक हिलौरी, एसपी हैडक्वाटर मनविंद्र सिंह ने ओवर स्पीड वाहन चलाने, चलते वाहन पर मोबाईल सुनने व शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिला फाजिल्का के ट्रैफिक प्रभारी को इस संबंधी कड़े निर्देश जारी किये गये हैं। फाजिल्का ट्रेफिक प्रभारी द्वारा कड़ी नाकाबंदी कर लोगों के चालान काटे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्पीडोमीटर से वाहनों की स्पीड चैक की जायेगी। ओवरस्पीड वाहन चालकों के चालान काटे जायेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि शराब पीकर गाड़ी न चलायें। वाहन चलाते समय मोबाईल न सुनें व घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहनें।
फोटो:4 स्पीडोमीटर से स्पीड चैक करते व चालान काटते ट्रैफिक प्रभारी।
More Stories
भागलपुर07फरवरी*आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अपना बयान वापस ले – नहीं तो करेंगे आंदोलन : ओमप्रकाश उपाध्याय
भागलपुर07फरवरी*डीलर्स एसोसिएशन की बैठक आयोजन किया गया
मथुरा 7 फरवरी 2023*रमाबाई अंबेडकर की 125 वी जयंती पर पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया