पंजाब17जून*25 किलो चूरा पोस्त आरोपी दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 17 जून (शर्मा)। 25 किलो चूरा पोस्त सहित पकड़े गए आरोपियों सरबजीत सिंह पुत्र गुरचरण सिंह वासी गुरसर, थाना गिदड़बाहा जिला मुक्तसर को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें कोरोना टैस्ट की रिपोर्ट आने तक आरजी जेल में रखने के निर्देश दिये हैं।
सीआईए स्टाफ के प्रभारी परमजीत सिंह के नेतृत्व में सबइंस्पैक्टर रमेश कुमार किकरखेड़ा वाले व सबइंस्पैक्टर रविंद्र शर्मा थाना बहावाला दौराने गश्त गांव भागू की तरफ जा रहे थे कि सामने से एक सिटी हॉंडा कार एचआर 26 एएम0260 आती दिखाई दी। शक के आधार पर कार को रोक कर तलाशी ली तो कार में से 25 किलो पोस्त बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी की पहचान सरबजीत सिंह पुत्र गुरचरण सिंह वासी गुरसर, थाना गिदड़बाहा जिला मुक्तसर के रूप में हुई। आरोपी को न्यायाधीश राजन अनेजा की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। डीएसपी बल्लुआना देहाती अवतार सिंह ने बताया कि आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पता लगाया जायेगा कि आरोपी पोस्त कहां से लेकर आया है और किसे सप्लाई देनी थी।
फोटो:5, पुलिस पार्टी व आरोपी
More Stories
औरैया 08 फरवरी *1858 की क्रांति को भूला शासन व प्रशासन शहीद हुये पूर्वजों की श्रद्धाजलि सभा राजनैतिक उपेक्षा के बाद भी ऐतिहासिक सभा सम्पन्न हुई*
कानपुर07फरवरी2023*संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार कि पीट-पीटकर की हत्या
टोंक07फरवरी*बजट के विरोध में किसानों ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।