May 28, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

पंजाब16जून*10 किलो चूरा पोस्त सहित ड्राईवर कंडक्टर ट्राला सहित काबू, पुलिस रिमांड पर

पंजाब16जून*10 किलो चूरा पोस्त सहित ड्राईवर कंडक्टर ट्राला सहित काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 16 जून (शर्मा): आईजी हरदयाल सिंह मान के दिशा निर्देशों पर फाजिल्का के एसएसपी दीपक हिलौरी, एसपीडी अजय राज सिंह, एसपी हैडक्वाटर मनविंद्र सिंह, डीएसपी अबोहर राहुल भारद्वाज, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी क्राईम एंड वूमैन गुरमीत सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना सदर अबोहर के प्रभारी गुरविंद्र सिंह, एएसआई गरीश कुमार व अन्य पुलिस पार्टी गांव सैयदांवाली पर नाकाबंदी कर रखी थी इतने में राजस्थान की ओर से एक घोड़ा ट्राला पीबी 04एस9919 आता दिखाई दिया। शक के आधार पर रोक कर तलाशी ली तो ड्राईवर कंडक्टर के पास से 10 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हरजीत सिंह पुत्र सुलखन सिंह वासी रसूलपुर थाना मक्खू व बलविंद्र सिंह पुत्र जरनैल सिंह वासी 88फुटी रोड साई बिल्डिंग मटीरियल बैक साईट अमृतसर के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ सदर थाना अबोहर में मामला दर्ज कर न्यायाधीश जसप्रीत सिंह मिन्हास की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी