पंजाब16जून*हनुमानगढ़ रोड ओवर ब्रिज के नीचे बने पार्क का लोग ले रहे हैं आनंद, पेंटिंग भी बनी आकर्षण का केंद्र
अबोहर, 16 जून (शर्मा): चौ. संदीप जाखड़ द्वारा शहर को सुंदर बनाने के लिए कई प्रयास किये जा रहे हैं जिससे शहर सुंदर नजर आने लगा है। उन्होंने शहर की दीवारों को भी चमकाने का अभियान चलाया था। हनुमानगढ़ ओवरब्रिज के नीचे न्यू सूरज नगरी व सूरज नगरी वासियों के लिए मिन्नी पार्क तैयार किया गया है। जिसका बड़े बुजुर्ग खूब आनंद ले रहे हैं। इसके अलावा यहां ढाणी विशेषनाथ निवासी ऊषा रानी द्वारा बनाई गई पेंटिंग भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। संदीप जाखड़ ने बताया कि ऊषा रानी सफाई अभियान का शुरू से हिस्सा बनी हुई है।
फोटो:6, ओवरब्रिज के नीचे बने पार्क में आनंद लेते बच्चे, पेंटिंग।
More Stories
औरैया02फरवरी2023*मिशन कायाकल्प और निपुण शिक्षा कार्यक्रम : खंड शिक्षा अधिकारी सपना सिंह
औरैया02फरवरी2023*भागवत कथा के भंडारे का आयोजन
जोधपुर02फरवरी2023*नव मतदाता संपर्क अभियान कार्यक्रम रखा गया।