पंजाब16जून*नशीली गोलियों आरोपी मां-बेटी को जेल भेजा
अबोहर, 16 जून (शर्मा): नशीली गोलियों सहित पकड़ी गई मां-बेटी कृष्णा पत्नी बिंदर सिंह व उसकी बेटी सीमा पुत्री बिंदर सिंह को पुलिस रिमांड के बाद के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार नगर थाना के प्रभारी तेजिंद्रपाल सिंह, सबइंस्पैक्टर गुरप्रताप सिंह व अरविंद्र सिंह सबइंस्पैक्टर अन्य पुलिस पार्टी दौराने गश्त सीडफार्म की तरफ जा रही थी। सीडफार्म मोड़ के निकट खास मुखबिर ने सूचना दी कि कृष्णा पत्नी बिंदर सिंह व उसकी बेटी सीमा पुत्री बिंदर सिंह नशे की गोलियां बेचने का काम करती हैं। अगर उन्हें पकड़ा जाये तो उनसे भारी मात्रा में नशीली गोलियां बरामद हो सकती हैं। पुलिस ने उन्हें आते देखा को उनकी तलाशी ली। उनसे 350 नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने मां-बेटी के खिलाफ नगर थाना 1 में मुकदमा नं. 122, भांदस की धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत कृष्णा पत्नी बिंदर सिंह व उसकी बेटी सीमा पुत्री बिंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आज दोनों मां-बेटी को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
फोटो:8, पुलिस पार्टी व आरोपी मां बेटी
More Stories
हरदोई01फरवरी*दूध वाहन छोटा हाथी से बाइक सवार की जबरदस्त भिडन्त मे एक की मौत एक गम्भीर।
कौशाम्बी01फरवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
कानपुर देहात01फरवरी2023*हार्डवेयर एवं पेंट की दुकान में लगी भीषण आग*