पंजाब13जनवरी25*एक घंटा देरी से पहुंचे श्रीगंगानगर-अबोहर-बठिण्डा पैसेंजर ट्रेन, यात्री हुए परेशान
अबोहर, 13 जनवरी (शर्मा/ सोनू): घनी धुंध का असर आम जनजीवन पर साफ दिखाई देने लगा है। धुंध के चलते अन्य वाहनों के साथ-साथ अनेकों ट्रेनें भी देरी से चल रही है। आज सुबह श्रीगंगानगर से चलकर 7.40 बजे अबोहर पहुंचने वाली ट्रेन एक घंटा देरी से अबोहर स्टेशन पर पहुंची जिस कारण बठिण्डा जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि अबोहर स्टेशन पर यह ट्रेन सुबह 7.40 मिनट पर पहुंची जो आज 8.50 बजे अबोहर पहुंची। इस दौरान यात्री कड़ाके की ठंडा में ठिठुरते हुए ट्रेन का इंतजार करते नजर आये।
फोटो:5, देरी से अबोहर पहुंची ट्रेन।

More Stories
कानपुर नगर 7 जनवरी 26*कानपुर में 14 साल की लड़की से चलती स्कॉर्पियो में गैंगरेप हुआ*
वाराणसी7जनवरी26*काशी में बढ़ा साइबेरियन पक्षियों का परिवार, नन्हे परिंदे भर रहे पहली उड़ान,
लखनऊ 7 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….