पंजाब13जनवरी25*एक घंटा देरी से पहुंचे श्रीगंगानगर-अबोहर-बठिण्डा पैसेंजर ट्रेन, यात्री हुए परेशान
अबोहर, 13 जनवरी (शर्मा/ सोनू): घनी धुंध का असर आम जनजीवन पर साफ दिखाई देने लगा है। धुंध के चलते अन्य वाहनों के साथ-साथ अनेकों ट्रेनें भी देरी से चल रही है। आज सुबह श्रीगंगानगर से चलकर 7.40 बजे अबोहर पहुंचने वाली ट्रेन एक घंटा देरी से अबोहर स्टेशन पर पहुंची जिस कारण बठिण्डा जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि अबोहर स्टेशन पर यह ट्रेन सुबह 7.40 मिनट पर पहुंची जो आज 8.50 बजे अबोहर पहुंची। इस दौरान यात्री कड़ाके की ठंडा में ठिठुरते हुए ट्रेन का इंतजार करते नजर आये।
फोटो:5, देरी से अबोहर पहुंची ट्रेन।
More Stories
पूर्णियां बिहार14मार्च25* होलिका दहन में पहुंचे आरक्षी अधीक्षक–कार्तिकेय के शर्मा।
लद्दाख14मार्च25*कारगिल में 5.2 तीव्रता का भूकंप, जम्मू-कश्मीर में भी महसूस हुए झटके*
नई दिल्ली14मार्च25*सोना-चांदी ने बनाए नए रिकॉर्ड, चांदी 1,00,000 के पार, सोना 90,000 के करीब