नई दिल्ली 28 मई*देश में अबतक 1 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन बर्बाद हो चुकी है,
जबकि ICMR के आंकड़े स्पष्ट बताते हैं कि वैक्सीन की मात्र एक डोज़ भी आपको कोविड इंफेक्शन से बचाने में सक्षम है और वैक्सीन की एक डोज़ के बाद इंफेक्शन की संभावना 0.04% है, और इसके बावजूद 1 करोड़ वैक्सीन बर्बाद हो जाना बहुत ही चिंतनीय और दुर्भाग्यपूर्ण स्थिती है,
किंतु जैसे कि कहते हैं की “डेविल लाइज़ इन डीटेल्स” इसलिए बर्बाद हुई इन एक करोड़ वैक्सीन के डेटा का विश्लेषण करें तो पता चलता है कि वैक्सीन की सर्वाधिक बर्बादी कांग्रेस शासित राज्यों में हुई है, जहां झारखण्ड 37.3% और छत्तीसगढ़ 30.2% के संग इस सूची में टॉप पर बैठा है,
वैसे अब यह डेटा देखकर और कांग्रेस द्वारा भूतकाल में किये गए कर्मों को देखते हुए क्या लगता है आपको, यह संयोग है या प्रयोग ?
More Stories
दिल्ली05जुलाई*शरजील इमाम* *ने जेल में जान को बताया खतरा
कानपुर05जुलाई*बर्रा 2 में डबल मर्डर से मचा हड़कंप*
औरैया05जुलाई*माधव हैप्पी ओल्ड एज होम आनेपुर औरैया में 101 पौधे रोपण किए गए