नई दिल्ली 24 मार्च* मेरे भाई ने अडानी और प्रधानमंत्री जी पर सवाल उठाए इसलिए इन पर एक्शन लिया गया- प्रियंका गांधी
मेरे भाई ने अदानी और प्रधानमंत्री जी की सांठ गांठ पर सवाल उठाया, इसलिए ये एक्शन हुआ।
हम पीछे नहीं हटेंगे। डटकर लड़ेंगे। सवाल उठाएंगे। हमारी रगों में शहीदों का लहू है। जो तानाशाही के आगे न डरता है, न झुकता है। (श्रीमती प्रियंका गांधी)
More Stories
मिर्जापुर: 19जुलाई 25 *सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन*
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*