*देश को मिले 3 और राफेल लड़ाकू विमान, बंगाल एयरबेस में होगी तैनाती*
भारतीय वायसेना की ताकत राफेल लड़ाकू विमान के आने से कई गुना बढ़ चुकी है. अब उसी ताकत को और ज्यादा बढ़ाने के लिए फ्रांस की तरफ से भेजे गए 3 और राफेल विमान भारत आ गए हैं. ये तीनों राफेल विमान हिंदुस्तान की धरती पर लैंड हुए और उन्हें पश्चिम बंगाल के हाशिमारा एयरबेस पर तैनात करने की तैयारी है.
इन तीन विमान के भारत आते ही अब वायुसेना के पास कुल 21 राफेल आ गए हैं. भारत सरकार की तरफ से फ्रांस संग 36 राफेल विमान की डील की गई है.
More Stories
दिल्ली05जुलाई*शरजील इमाम* *ने जेल में जान को बताया खतरा
कानपुर05जुलाई*बर्रा 2 में डबल मर्डर से मचा हड़कंप*
औरैया05जुलाई*माधव हैप्पी ओल्ड एज होम आनेपुर औरैया में 101 पौधे रोपण किए गए