झाँसी 25 मई*पहली बैठक के बाद प्रधानों को मिलेगा डोंगल
झांसी। ग्राम पंचायत की पहली बैठक के बाद ही नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को डोंगल दिया जाएगा। इसके बाद ही वे अपनी वित्तीय ताकत का इस्तेमाल कर सकेंगे। उधर, शपथ ग्रहण को लेकर पंचायती राज विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। शपथ ग्रहण भले वर्चुअल माध्यम से कराई जाएगी लेकिन, प्रधानों को इसके लिए सार्वजनिक स्थानों तक आना होगा।
पंचायती राज विभाग ने 25 एवं 26 मई की शपथ ग्रहण की तारीख तय की है। शासनादेश के मुताबिक शपथ ऑनलाइन माध्यम से कराई जाएगी लेकिन, इसके लिए शर्त भी तय की गई है। नवनिर्वाचित प्रधान निजी आवास पर शपथ नहीं ले सकेंगे। शपथ के लिए उनको गांव के पंचायत भवन, किसी सार्वजनिक स्थान अथवा विद्यालय आना होगा। यहीं से वह शपथ ले सकेंगे। शपथ दिलाने के लिए खंड विकास अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। शपथ लेने के बाद भी प्रधानों को बस्ता का इंतजार करना होगा। यह बस्ता उनको ग्राम पंचायत की पहली बैठक होने के बाद दिया जाएगा। बस्ता के साथ डोेंगल भी उसी दिन मिलेगा। ग्राम प्रधान को वित्तीय ताकत इसी के बाद मिलेगी। इसके बाद उनके बैंक खाते भी खुलवाए जाएंगे हालांकि इस प्रक्रिया के पूरा होने में कम से कम दो सप्ताह लग जाएंगे। पंचायती राज विभाग इन सबकी तैयारियों में जुटा है। शपथ सिर्फ सिर्फ उन्हीं ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों को दिलाई जाएगी, जिनके कोरम पूरे हुए हों। कोरम पूरा होने के लिए ग्राम पंचायत में प्रधान समेत कम से कम दो तिहाई ग्राम पंचायत सदस्यों का निर्वाचित होना अनिवार्य है। झांसी की कुल 496 ग्राम पंचायतों में 380 ग्राम पंचायतों में ही यह कोरम पूरा हो सका है। ऐसे मेें इन्हीं ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई जाएगी जबकि 116 पंचायतों में कोरम पूरा न होने से यहां शपथ ग्रहण नहीं होगा। जिला पंचायत राज अधिकारी जगदीश राम के मुताबिक शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां शुरू करा दी गई हैं।रिपोर्ट रमाकांत पिपरईया पत्रकार खैलार
More Stories
हरदोई01फरवरी*दूध वाहन छोटा हाथी से बाइक सवार की जबरदस्त भिडन्त मे एक की मौत एक गम्भीर।
कौशाम्बी01फरवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
कानपुर देहात01फरवरी2023*हार्डवेयर एवं पेंट की दुकान में लगी भीषण आग*