जोधपुर 30 मई*होम क्वारंटाइन मरीजों के लिए निशुल्क भोजन व्यवस्था का आज 41 वाँ दिवस*
*28 मई 2021 को होम क्वार टाइन 240 से अधिक परिवारों में विधायक सेवा केंद्र की अनुशंसा सहित प्रातः एवं सांय 610 भोजन थाली का वितरण किया गया।*
शहर के मुख्य मार्गो व नोसर से पुष्कर घाटी तक मूक जानवरो को आहार वितरण का कार्य भी किया गया साथ ही 85 भोजन पैकेट अन्यजनो को भी दिए गए।
आज समाज एक महामारी से जूझ रहा है । ऐसे में हमारा भी कर्तव्य है कि समाज के लिए कुछ करें । ऐसे परिवारों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था 41 दिन से लगातार की जा रही है । दोपहर और शाम का सात्विक व स्वच्छता के साथ भोजन इन परिवारों तक निशुल्क पहुंचाया जा रहा है
अजमेर शहर में रहने वाले ऐसे परिवारों के सदस्य निम्नलिखित मोबाइल नम्बर पर प्रातः 10 बजे तक दोपहर के भोजन के लिए और दोपहर 3 बजे तक रात के भोजन के लिए अपनी मांग और निवास स्थान का पता लिख कर वाट्सएप पर सूचना दे दें । दोपहर का भोजन 12-30 बजे तक और रात का भोजन शाम 7 बजे तक उनके निवास स्थान पर पहुंचा दिया जाएगा ।
यह सेवा पूर्णतया निशुल्क है जरूरतमंद परिवार बिना किसी संकोच के अपनी मांग हम तक पहुचाए।
यह सेवा आपको भोजन व्यवस्था की चिंता से दूर कर आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई है।
9414002423-सतीश बंसल,संरक्षक
9829084320-हनुमान श्रीया,अध्यक्ष
9214429399-अनुपम गोयल,सचिव
9636013408-अशोक टाक, कोषाध्यक्ष
9828543799-मनोज मामनानी पार्षद,सहयोगी
9414003381-हेमन्त गुप्ता,सहयोगी
*भारत विकास परिषद अजयमेरू अजमेर*
More Stories
जोधपुर05जुलाई*भीषण हादसा: जिंदा जल गए 3 लोग, 2 ट्रेलर टकराए*
मऊरानीपुर05जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे
औरैया04जुलाई*स्कूल रेडिनेस व निपुण भारत कार्यक्रम को परखा-