जोधपुर 29 मई*सूर्य नगरी की कुसुमलता परिहार डी पी आई ए एफ (दादासाहेब फालके आईकॉन फिल्म बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड) से सम्मानित
लायंस क्लब जोधपुर मातृशक्ति क्षेत्रीय अध्यक्ष व मातृशक्ति सेवा संस्थान की अध्यक्ष कुसुम लता परिहार को कोरोना कोरोना काल मार्च 2020 से लेकर 2021 में दी गई उत्कृष्ट सेवाओं के लिए जिसमें स्लम एरिया में राशन सामग्री, भोजन के पैकेट 1 महीने तक वितरित, सात रक्तदान शिविरों का आयोजन, वैक्सीन शिविर का आयोजन, सैनिटाइजर, पीपीटी किट, मास्क, अंब्रेला आदि का वितरण जरूरतमंद लोगों को किया गया
कोरोना वॉरियर्स सम्मान में डॉक्टरों, नर्सिंग कर्मियों, पुलिसकर्मियों, शिक्षकों, नगर निगम कर्मचारियों का सम्मान किया गया उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए डी पी आई ए एफ आईकॉन अवार्ड मुंबई की संस्था व लकी बिजनेस क्लब द्वारा आईकॉन पर्सनैलिटी अचीवर अवार्ड से कुसुमलता परिहार को सम्मानित किया गया
More Stories
कौशाम्बी05जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे
कौशाम्बी05जुलाई*पर्यावरण को सन्तुलित रखने के साथ ही हम लोगों को बृक्ष देते है शुद्ध हवा-राज्यमंत्री*
कौशाम्बी05जुलाई*मण्डलायुक्त ने कलेक्ट्रेट परिसर, पुलिस लाइन एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया पौधारोपण*