जोधपुर 04 जून*अपूर्व त्यागी गोरां धाय की 375 वी जन्म जयंती
अपूर्व त्यागी गोरां धाय की 375 वी जन्म जयंती को यादगार बनाने के लिए माली सैनी समाज के अध्यक्ष कुसुम लता परिहार 21 पौधे रामनगर के पार्क में दिए वहीं पौधों की सार संभाल की जिम्मेदारी ली और संकल्प लिया कि हर 4 जून को ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाकर गोरां धाय के त्याग को यादगार बनाया जाए व आज की हमारी युवा पीढ़ी को गोरां धाय के त्याग बेटे का बलिदान स्वामी भक्ति हमारे समाज के गौरवशाली इतिहास महान त्याग का समाज के सभी वर्गों में ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने का आव्हान किया दिए हैं उनके त्याग और स्वामी भक्ति को सोशल मीडिया के माध्यम से जन जन तक पहुंचाया
माली सैनी समाज के संदेश पत्रकार श्रीमान मनीष गहलोत ने सभी का आभार जताया मौजूद
उपाध्यक्ष रेखा परिहार ,नीतू ,संतोष इत्यादि
More Stories
हरदोई01फरवरी*दूध वाहन छोटा हाथी से बाइक सवार की जबरदस्त भिडन्त मे एक की मौत एक गम्भीर।
कौशाम्बी01फरवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
कानपुर देहात01फरवरी2023*हार्डवेयर एवं पेंट की दुकान में लगी भीषण आग*