जोधपुर 02 जून*बनाड़ में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित*
*मातृ शक्ति सेवा संस्थान की ओर से आज स्वर्गीय श्री मान धोकल राम जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर विष्णु भवन प्रभात नगर बनाड़ रोड पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया*
*अध्यक्ष कुसुम लता परिहार ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए 30 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया हमारे संस्थान के को- कोऑर्डिनेटर विष्णु बेनीवाल व विष्णु धायल के नेतृत्व में स्वर्गीय श्री मान धोकल राम जी की पुण्यतिथि पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर उम्मेद रक्त विभाग टीम के सहयोग से आयोजित किया गया*
*संस्थान के संरक्षक हरदीप सिंह सलूजा ने कोरोनो महामारी में रक्तदान करने वाले रक्त दाताओं का आभार प्रकट किया कहा की आपके इस अमूल्य योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता*
*सहयोगी टीम*- शिक्षक नेता सुभाष विश्नोई, विष्णु धायल, बाबू धायल, प्रेम प्रकाश, श्रवण धायल, सुरेश बेनीवाल, सुरेश चौधरी, सचिव रेखा परिहार
*रक्तदाता* जिन्होंने रक्तदान किया*” प्रेम प्रकाश, सहदेव, बाबूलाल, सुरेंद्र, श्रवण कुमार, अर्जुन, मूल सिंह, सुनील, अंकित, बाबूलाल, अनूप सिंह, सेठाराम, दीपक, देवेंद्र, जितेंद्र, राधेश्याम ललित, अर्जुन राम, कमलेश सिंह, प्रवीण व्यास, संजय, हितेश मेहता, लूमबचंद, पोकर चौधरी, हबीब मैहर, कानाराम, मेवाराम, सरवन सिंह, रमेश इत्यादि
More Stories
जोधपुर05जुलाई*भीषण हादसा: जिंदा जल गए 3 लोग, 2 ट्रेलर टकराए*
मऊरानीपुर05जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे
औरैया04जुलाई*स्कूल रेडिनेस व निपुण भारत कार्यक्रम को परखा-