जालौन 23 मई*धारा 323,504,506 और336में लिखा मुकदमा
?कोंच (जालौन)
थाना नदी गांव में प्रार्थना पत्र देते हुए यशपाल सिंह पुत्र हरिसिंह निवासी ग्राम ककरौली ने बताया है कि घटना दिनांक 21 मई समय रात 9:बजे की है तभी जीतू पुत्र दिगपाल ,जयपाल सिंह पुत्र सर्मन सिंह, नरेन्द्र सिंह पुत्र सर्मान सिंह ,मंगल सिंह पुत्र मुलू ,निवासी ग्राम ककरौली आदि ये लोग मुझे व मेरे भांजे आशीष के ऊपर ईट पत्थर फेंके है और मूक्षे लाठी डंडों से मार पीट की और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी है इस पर थाने में मुकदमा धारा 323,504,506 और336में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️यूपी आज तक से ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️मोहित शर्मा की रिपोर्ट
मो,7800529165
More Stories
औरैया 08 फरवरी *1858 की क्रांति को भूला शासन व प्रशासन शहीद हुये पूर्वजों की श्रद्धाजलि सभा राजनैतिक उपेक्षा के बाद भी ऐतिहासिक सभा सम्पन्न हुई*
कानपुर07फरवरी2023*संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार कि पीट-पीटकर की हत्या
टोंक07फरवरी*बजट के विरोध में किसानों ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।