*जनपद इटावा-* 01 जून
*थाना बढपुरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बाहुरी के पास युवक के गोली लगने के संबंध में रिपोर्ट-:*
आज दिनांक 01.06.2021 को डायल-112 के द्वारा थाना बढपुरा पुलिस को थाना बढपुरा क्षेत्र के ग्राम बाहुरी के पास युवक के गोली लगने से घायल अवस्था में सडक पर पडे होने की सूचना प्राप्त हुयी । इस सूचना पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा थाना बढपुरा पुलिस,फॉरेसिंक टीम, एसओजी टीम इटावा व सर्विलांस टीम इटावा को मौके पर रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा घायल पडे युवक की शिनाख्त करायी गयी तो घायल युवक का नाम अमन यादव पुत्र करन सिंह निवासी मडैया अजबपुर थाना बढपुरा ज्ञात हुआ तथा परिजनों को घटना के बारे में अवगत कराते हुए घायल युवक को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे सैफई पीजीआई रेफर किया गया। पुलिस द्वारा परिजनों से वार्तालाप करने पर यह ज्ञात हुया कि वह रोजाना की भॉति मिर्च से भरे बोरे को लेकर मंडी जा रहा था जिसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया। जिस के संबंध में परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना बढपुरा पर मु0अ0स0 56/21 धारा 307 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
तत्पश्चात स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डा0 श्री बृजेश कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण की जॉच हेतु तीन टीमों का गठन किया गया है एवं गठित पुलिस टीम को घटना की जॉच कर घटना के शीघ्र सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया गया ।
More Stories
बाँदा02फरवरी*परीक्षा देने आई दो सगी बहनें प्रेमियों के साथ हुई फुर्र,दोनों पतियों ने दर्ज कराई रिपोर्ट*
कानपुर नगर02फरवरी2023*रोवर्स मैदान पर पहुंचते ही झलक पड़े आंसू**कानपुर आते ही भव्य स्वागत व अभिनन्दन*
कानपुर02फरवरी*आज लगेगी गांव में चौपाल सचिव व प्रधान सुनेगे जनता की शिकायत