गोण्डा17जून*ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर हुआ विशाल भण्डारे का आयोजन* ( बजरंगबली के भक्तों द्वारा कराया गया प्रसाद वितरण।)
*कर्नलगंज/गोण्डा ।* स्थानीय तहसील मुख्यालय पर संकट मोचक कहे जाने वाले बजरंगबली के भक्तों द्वारा ज्येष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगल पर कस्बा कर्नलगंज के बसस्टाप चौराहे के समीप परसपुर रोड स्थित कृष्णप्रताप सिंह के भवन और न्यू फैमिली फुटवियर शाॅप तथा पाटेश्वरी मिष्ठान भंडार के सामने विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
कर्नलगंज विकास खण्ड अन्तर्गत करूवा गांव निवासी मुन्नू सिंह तथा आशीष सिंह (कार्यालय सहायक नगरपालिका परिषद कर्नलगंज) के विशेष सहयोग से कर्नलगंज बस स्टॉप स्थित परसपुर रोड पर आयोजित भण्डारे में मान बहादुर सिंह,नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि शमीम अच्छन,वसीम अहमद,अधिशाषी अधिकारी राजीव रंजन सिंह,नितीश श्रीवास्तव , हारून प्रधान रामगढ़,रजनीकांत सिंह,मनोज सिंह,हितेश सिंह,राहुल सिंह,कुलदीप सिंह,गौरीशंकर मिश्रा,पण्डा महराज दिलीप बाबा,अंकित सिंह, पुनीत सिंह,विजय बाबा,अमन सिंह,रिंटू सिंह, सन्दीप सिंह दीनानाथ सिंह,रितिक सिंह,सुरेंद्र बाबा सहित हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं बस स्टॉप परसपुर रोड स्थित होटल संचालक प्रदीप गोस्वामी,दिलीप गोस्वामी द्वारा आयोजित भण्डारे में भी भारी संख्या में लोगों ने पहुँचकर प्रसाद ग्रहण किया और रामभक्त महाबली हनुमान जी का दर्शन किया। जिसमें इन्द्रजीत पाल, अभिषेक गोस्वामी, शिवकुमार शर्मा, संतोष कुमार आदि अनेकों बजरंगबली के भक्तों ने प्रसाद वितरण करने में सहयोग किया। दोनों भंडारे का आयोजन करीब दस बजे सुबह शुरू हुआ जो सांयकाल तक चलता रहा जिससे लोगों में खासा उत्साह दिखाई पड़ा।
More Stories
हरदोई05जुलाई*पिहानी/हरदोई जनपद में होमगार्ड जवान हुए आंदोलित
गोण्डा05जुलाई*सदर तहसीलदार को हटाने की मांग
औरैया05जुलाई22*सोहनी गौशाला में खण्ड विकास अधिकारी बिधूना ने किया वृक्षारोपण।।