गोण्डा15जून*जिलाधिकारी गोंडा से पुश्तैनी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत।* .
गोंडा । जनपद के थाना कोतवाली देहात के अन्तर्गत ग्राम सुभागपुर निवासी विजय बहादुर पाण्डेय पुत्र स्व० हौंसिला प्रसाद पाण्डेय ने जिलाधिकारी से अपने पुश्तैनी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की है। दिये गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि प्रार्थी के पुश्तैनी भूमि जिस पर प्रार्थी पूर्वजों के जमाने से काबिज दाखिल चला आ रहा है। उनकी उक्त पुश्तैनी खेत भूमि पर उनके चाचा के लड़के जो सरकश दबंग किस्म के व्यक्ति हैं अपने दबंगई के चलते कुछ साथियों के शह पर खेत के मेंड़ को जबरदस्ती तोड़कर,जोतकर नष्ट कर देने पर आमादा हैं जो मना करने पर आमादा फौजदारी हो जाते हैं। बीते 10 जून 2021 को प्रार्थी के खेत गाटा संख्या 156 स्थित ग्राम ज्ञानपुर तथा गाटा संख्या 463 स्थित ग्राम सुभागपुर की खेत के मेंड़ जो पुश्तैनी बना है उसे तोड़कर प्रार्थी के हिस्से के खेत में अवैध कब्जा कर रहे थे मना करने पर गाली गलौज करने लगे तथा जान से मार डालने की धमकी देने लगे गांव के लोगों के हस्तक्षेप से किसी तरह मामला टल गया। जिससे त्रस्त होकर पीड़ित ने जिलाधिकारी से संबंधित भूमि के उक्त गाटों की हदबरारी/पैमाईश होने तक खेत के पुराने बने मेंड़ को नष्ट ना किये जाने एवं शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु आवश्यक एवं उचित कार्यवाही की मांग की है।
More Stories
कानपुर नगर01फरवरी2023*सभी इलेक्ट्रिक बसों का होगा स्मार्ट मैनेजमेंट।*
कानपुर नगर01फरवरी*द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 की मतगणना की तैयारियों का आई0टी0आई0 पाण्डुनगर में निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
कानपुर नगर01फरवरी2023*उ0प्र0 राज्य मुक्त विद्यालय परिषद, प्रयागराज के द्वारा दूरस्थ शिक्षा में उच्चतर माध्यमिक स्तर तक के समस्त कार्यक्रमोंको जोड़ा जाये