गोण्डा08जून*ज्येष्ठ माह के दूसरे मंगल पर हुआ भण्डारे का आयोजन*
( बसस्टाप चौराहा कर्नलगंज के पास मंगलवार को लगे पण्डाल में भक्तों ने काफी संख्या में ग्रहण किया प्रसाद)
*कर्नलगंज/गोंडा ।* ज्येष्ठ मास के दूसरे मंगल पर संकट मोचक कहे जाने वाले बजरंगबली के भक्तों, संभ्रांत लोगों द्वारा तहसील मुख्यालय के कस्बा कर्नलगंज स्थित बसस्टाप चौराहे के पास मंगलवार को भण्डारे का आयोजन कर प्रसाद स्वरूप पूड़ी,सब्जी व मिष्ठान का वितरण भक्तों में किया गया। स्थानीय कर्नलगंज क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी एवं समाजवादी पार्टी के नेता श्री कृष्ण प्रताप सिंह ” किशनू सिंह ” एवं मनोज कुमार सिंह (बब्लू सिंह) के अगुवाई में हुऐ प्रसाद वितरण भण्डारे का आरम्भ कृष्ण प्रताप सिंह “किशनू सिंह” जी ने बजरंगबली के चित्र पर माला पहनाकर और आरती उतारकर किया। उक्त प्रसाद वितरण कार्यक्रम में हितेश सिंह,सुरेश वर्मा,परिक्रमा मिश्र, भोलू सिंह, बजरंगी सिंह, मनोज शुक्ल,पंकज मौर्य,अंग्रेज़ चौहान,बाबू सिंह, अंग्रेज गुप्ता, गोलू आदि कई क्षेत्रीय जनों ने विशेष सहयोग किया,जो काफी सराहनीय रहा। इस अवसर पर तमाम भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया । भंडारे का आयोजन करीब दस बजे सुबह शुरू हुआ जो सांयकाल तक चलता रहा।इस भंडारे के आयोजन के संबंध मे काफी संख्या में उपस्थित स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के आयोजकगण कृष्ण प्रताप सिंह “किशनू सिंह” एवं श्री मनोज सिंह ने बताया कि इस भंडारे के आयोजन का मुख्य उद्देश्य हनुमान भक्तों की सेवा किया जाना है।
More Stories
कानपुर नगर01फरवरी2023*सभी इलेक्ट्रिक बसों का होगा स्मार्ट मैनेजमेंट।*
कानपुर नगर01फरवरी*द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 की मतगणना की तैयारियों का आई0टी0आई0 पाण्डुनगर में निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
कानपुर नगर01फरवरी2023*उ0प्र0 राज्य मुक्त विद्यालय परिषद, प्रयागराज के द्वारा दूरस्थ शिक्षा में उच्चतर माध्यमिक स्तर तक के समस्त कार्यक्रमोंको जोड़ा जाये