गोण्डा 31 मई*ग्रामपंचायत गोनवा में लगे कैंप में 45 वर्ष से ऊपर लोगों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु लगाई गई वैक्सीन*
*कर्नलगंज/गोंडा*।। तहसील क्षेत्र के विकासखंड हलधरमऊ अन्तर्गत ग्रामपंचायत गोनवा के लखनापुर प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षा संबंधी वैक्सीन लगाने हेतु (टीकाकरण कार्यक्रम) ग्राम सभा के नवनिर्वाचित प्रधान राकेश कुमार मिश्रा के अथक प्रयास से आयोजित किया गया। वैक्सीनेशन कैंप में 45 वर्ष से ऊपर के करीब पचास लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। सोमवार को सीएससी हलधरमऊ के स्वास्थ्य कर्मियों की टीम द्वारा ग्राम पंचायत गोनवा में वैक्सीनेशन के आयोजित कैंप में ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज से आच्छादित किया गया। इस दौरान नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान के द्वारा ए०एन०एम,आशा बहुओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सफाई कर्मियों के सहयोग से उनके उपस्थिति में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ गांव के लोगों को वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित कर जागरूक किया गया। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि पिंटू मिश्रा, सचिव प्रेमा देवी, ए०एन०एम, आशा बहू, सफाई कर्मी रिजवान अहमद , आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं उग्रसेन मिश्रा (एडवोकेट), बब्लू मिश्रा, अशोक, संजय मिश्रा सहित अनेकों संभ्रात लोग ग्रामवासी मौजूद रहे।।
More Stories
कौशाम्बी05जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे
कौशाम्बी05जुलाई*पर्यावरण को सन्तुलित रखने के साथ ही हम लोगों को बृक्ष देते है शुद्ध हवा-राज्यमंत्री*
कौशाम्बी05जुलाई*मण्डलायुक्त ने कलेक्ट्रेट परिसर, पुलिस लाइन एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया पौधारोपण*