गोण्डा 29 मई*ग्रामसभा कादीपुर में लगे कैंप में 45 वर्ष से ऊपर लोगों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु लगाई गई वैक्सीन*
# ग्राम के नवनिर्वाचित प्रधान जयप्रकाश सिंह ने खुद को वैक्सीन लगवाकर की गई शुरुआत के बाद बारिश के बीच साठ लोगों का हुआ वैक्सीनेशन# *कर्नलगंज/गोंडा ।।* तहसील मुख्यालय के विकासखंड कर्नलगंज अन्तर्गत ग्रामसभा कादीपुर में ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु वैक्सीनेशन कैंप लगाकर 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण किया गया। जिसकी शुरुआत नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान जयप्रकाश सिंह द्वारा स्वयं को वैक्सीन लगवाकर की गई। शुक्रवार को सीएससी कर्नलगंज के स्वास्थ्य कर्मियों की टीम द्वारा विकासखंड कर्नलगंज के ग्राम पंचायत कादीपुर में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान जयप्रकाश सिंह के आवास पर वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया।आयोजित कैंप में ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज से आच्छादित किया गया। इस दौरान नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान के द्वारा ए०एन०एम व आशा बहुओं, सफाई कर्मियों के सहयोग से उनके उपस्थिति में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ गांव के लोगों को वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित कर किसी अफवाह में ना आने एवं गांव में कैंप के आयोजन की जानकारी देकर बिना किसी भागदौड़ के गांव में ही वैक्सीन लगवानें के लिए प्रेरित किया गया। जो लोग वैक्सीन लगवाने से भयवश घबरा रहे थे उन्हें वैक्सीन लगवाने के फायदे बता कर टीका लगवाने के लिए जागरूक किया गया। कैंप में बारिश के बावजूद मौजूद राजेंद्र प्रसाद पाठक, पारसनाथ वर्तमान,चन्द्रकुमार शर्मा, पुष्पा सिंह सहित 60 लोगों का वैक्सीनेशन कराया गया। वहीं प्रधान द्वारा कहा गया कि यदि बारिश ना होती तो करीब सौ लोगों को टीका लग सकता था। टीका लगवाने के बाद भी 45 दिनों तक एहतियात बरतने व मास्क सहित कोरोना गाइडलाइन का पालन करने हेतु भी कहा गया। इस मौके पर ग्रामपंचायत सचिव,ए०एन०एम व आशा बहुओं, सफाई कर्मियों के साथ ही शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों का विशेष योगदान रहा।
More Stories
अजीतमल औरैया02फरवरी*उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल औरैया ने सरकार से कि मांग आगामी बजट में व्यापारियों को दी जाए राहत ,
औरैया02फरवरी2023*मिशन कायाकल्प और निपुण शिक्षा कार्यक्रम : खंड शिक्षा अधिकारी सपना सिंह
औरैया02फरवरी2023*भागवत कथा के भंडारे का आयोजन